Atmanirbhar Chaha : क्या है आत्मनिर्भर चाह? शिवसेना के 'शिव वड़ा पाव' को टक्कर देने निकली बीजेपी

मुंबई में शिवसेना के 'शिव वड़ा पाव' (Shiv Vada Paav) शुरू करने के बाद बीजेपी उसे टक्कर देने के लिए 'आत्मनिर्भर चाह' (Atmanirbhar Chaha) का विचार लेकर आई है। आइए जानते हैं यह है क्या?

What is Atmanirbhar Chaha? BJP comes out to give competition to Shiv Sena's 'Shiv Vada Paav ' in Maharashtra
महाराष्ट्र में बीजेपी लेकर आ रही है आत्मनिर्भर चाह 

मुंबई (महाराष्ट्र): मुंबई में शिवसेना के 'शिव वड़ा पाव' (Shiv Vada Paav) शुरू करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को "आत्मनिर्भर चाह" (Atmanirbhar Chaha) का विचार लेकर आई है। यह विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के नाम और चित्रों के साथ चाय स्टालों की स्थापना के इर्द-गिर्द घूमता है।

इस विचार का उद्देश्य पीएम के आत्मानिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) के विजन की तर्ज पर आत्मनिर्भरता का संदेश देना है।
 उम्मीद है कि श्री फडणवीस जल्द ही बीजेपी मुंबई ऑफिस के पास इस तरह के पहले चाय स्टाल का उद्घाटन करेंगे।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर