नई दिल्ली। कहा जाता है कि बेहतर संगठन के लिए बेहतर टीम का होना जरूरी होता है। 2014 के बाद से बीजेपी की विजय पताका हर दिशाओं में फहरा रही है और उस विजय ध्वज को मजबूती प्रदान करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी नई टीम गठित की है। इस टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है। एक तरफ जहां वसुंधरा राजे सिंधिया और मुकुल रॉय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से नवाजा गया है। वहीं महासचिव रहे राम माधव टीम के हिस्सा नहीं हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई
जे पी नड्डा द्वारा गठित की टीम को पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि वो आशान्वित है कि पार्टी ने जिन कामयाबियों को गले लगाया है यह टीम उस कामयाबी को और आगे लेकर जाएगी। बीजेपी शुरू से ही समर्पण और बिना स्वार्थ के लोगों की सेवा करती रही है। आप लोग उस दिशा में और कठिन मेहनत के जरिए गरीब और हाशिये पर जो लोग हैं उन्हें शक्तिशाली बना सकते हैं।
नड्डा की टीम में युवा, महिला और अनुभव का बेहतर समन्वय
जे पी नड्डा की टीम में कुल 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शामिल किए गए हैं। इस लिस्ट में दो बड़े नाम राजस्थान से वसुंधरा राजे सिंधिया और बंगाल से मुकुल रॉय का है। इस टीम की खास बात यह है कि देश के सभी हिस्सों को प्रतिनिधित्व देने के साथ साथ युवा, अनुभव और महिला शक्ति पर ध्यान दिया गया है। इस लिस्ट में एक नाम का जिक्र करना जरूरी हो जाता है जिस पर सुब्रमण्यम स्वामी को ऐतराज था। नेशनल आईटी और सोशल मीडिया सेल के प्रमुख रहे अमित मालवीय नड्डा की टीम में भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसका
जे पी नड्डा की टीम में 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होंगे।
राष्ट्रीय महासचिव
राष्ट्रीय महासचिव संगठन
बी एल संतोष
राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव
राष्ट्रीय सचिव
कोषाध्यक्ष
राजेश अग्रवाल
संयुक्त कोषाध्यक्ष
सुधीर गुप्ता
केंद्रीय कार्यालय के सचिव
सुधीर गुप्ता
नेशनल आईटी और सोशल मीडिया के इंचार्ज
अमित मालवीय
मोर्चा नेशनल प्रेसिडेंट
युवा मोर्चा
तेजस्वी सूर्या
ओबीसी मोर्चा
डी के लक्ष्मन
किसान मोर्चा
राजकुमार चहर
एसटी मोर्चा
समीर ओरांव
अल्पसंख्यक मोर्चा
जमाल सिद्दीकी
राष्ट्रीय प्रवक्ता
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।