नई दिल्ली: देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कई किस्से पहले भी चर्चाओं में रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश राजभवन की वेबसाइट पर एक ऐसा खुलासा हुआ है जो काफी रोचक है। इस खुलासे के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक ट्वीट किया है जिसमें एमपी के राजभवन से जुड़े एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि नेहरू के भोपाल में राजभवन में आने पर हवाईजहाज से उनकी पसंद की सिगरेट इंदौर से मंगाई गई थी।
भोपाल से इंदौर भेजा गया विमान
मध्य प्रदेश राजभवन की बेवसाइट के मुताबिक, एक बार नेहरू भोपाल दौरे पर थे और इस दौरान वे राजभवन आए थे। खाने के बाद नेहरू को सिगरेट पीना पसंद था लेकिन उनकी सिगरेट खत्म हो गई थी। बाद में जब राजभवन में मौजूद कर्मचारियों को यह पता चली नेहरू की पसंद की 555 सिगरेट उपलब्ध ही नहीं है तो तुरंत एक विमान इंदौर भेजा गया और वहां से नेहरू के लिए सिगरेट मंगाई गई।' यह वाकया पूर्व राज्यपाल एच विनायक पटस्कर के कार्यकाल के दौरान का है।
बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
इससे पहले मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सांरग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कि अभी तक हम यही सुनते आए थे कि नेहरू जी के कपड़े पेरिस और इंग्लैंड धुलने जाते थे, पर ये (सिगरेट वाला किस्सा) तो राजभवन के दस्तावेज कहते हैं। सारंग ने कहा कि नेहरू परिवार ने देश में साम्राज्यवाद के लिए काम किया और कांग्रेस नेताओं को इसके लिए माफी मांगनी पड़ेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।