देश में इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर है जो पहले से भी ज्यादा खतरनाक है। अब जब लोग अपनी कोविड टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार करते हैं तो खौफ बना रहता है शायद कहीं पॉजिटिव ना निकल जाऊं। कुछ ऐसा ही मामला केरल की रहने वाली एक महिला के साथ हुआ। जब उसे पता चला की उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव है तो हड़बड़ी में उसके कार का संतुलन बिगड़ा और बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर कितनी भीषण रही होगी उसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कार पलट गई थी।
एक घंटे तक सड़क पर पड़ी रही महिला
घायल महिला करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़ी रही क्योंकि एंबुलेंस वाले उसे अस्पताल ले जाने के लिए तैयार नहीं हुए। बता दें कि महिला अपनी कोविड रिपोर्ट लेकर कोल्लम के अंचल इलाके से अपने घर जा रही थी। बताया जा रहा है कि जिस समय महिला को खुद के कोविड पॉजिटिव होने की खबर लगी वो डर गई और हादसे का शिकार हो गई। लेकिन गनीमत रही कि उसे ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। ताज्जुब की बात यह रही है कि मौके पर फायर डिपार्टमेंट की टीम पहुंची। लेकिन उसने महिला की कार को इसलिए उठाने से इंकार कर दिया क्योंकि विभाग की तरफ से दलील दी गई कि उसे कोविड मरीज की गाड़ी को टो करने के बारे में निर्देश नहीं हैं।
24 घंटे में कोरोना के कुल 1.84 लाख केस दर्ज
पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 1.84 लाख नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान मौत का आंकड़ा 1000 को पार कर गया है। पिछले कुछ दिनों से देश में प्रतिदिन डेढ़ लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,38,73,825 हो गए हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।