जब विश्वास बोले- बालिके मेरी तुलना किसी स्वदेशी खानपान से करिए.. ईश्वर आपको 'वैल-रोस्टेड' जीवनसाथी दे

देश
किशोर जोशी
Updated Oct 04, 2021 | 23:15 IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो प्रसिद्ध कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने शेयर किया है जो उनकी एक फैन का बताया जा रहा है।

When Kumar Vishwas said to a girl may God give you a 'well-roasted' life partner
अपनी फैन से बोले विश्वास- ईश्वर आपको वैल-रोस्टेड जीवनसाथी दे 
मुख्य बातें
  • कुमार विश्वास ने शेयर किया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
  • विश्वास की एक फैन ने ट्वीट किया था वीडियो
  • एक यूजर ने लिखा- ये आकर्षण कविराज में उनके तपबल का है, संयम का आत्म मंथन का है

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की एक फैन का है जिसे कुमार विश्वास ने खुद कोट करते हुए रिट्वीट किया है। वीडियो को विजय लक्ष्मी त्रिपाठी नाम की एक युवती ने शेयर किया है जो कुमार विश्वास की फैन है। वीडियो मे दिख रहा है कि युवती नटखट अंदाज में अपनी बात कह रही है। इसी वीडियो का कुमार विश्वास ने अपने अनूठे अंदाज में जवाब दिया है जो वायरल हो रहा है।

क्या है वीडियो में

हले जानते हैं कि वीडियो में है क्या और युवती क्या कहती है। वीडियो में दिख रही युवती कुमार विश्वास की प्रसिद्ध किताब 'फिर मेरी याद' का कवर दिखाते हुए कहती हैं, 'मेरी मम्मी चाहती है कि मेरी शादी हो जाए और वो ऐसे-ऐसे (कुमार विश्वास की फोटो) ऐसे-ऐसे दूल्हे लेकर आ जाती और कहती देखो बेटा कितना सुंदर है ये, कितना गोरा है ये। मैंने कहा ये गोरा है? ये कच्चा है इसको थोड़ा पकाकर लाओ, धीमी आंच पर, ऐसे अच्छा लगेगा कि मैं मोमोज टाइप पति लेकर सड़कों पर घूमूं।'

विश्वास का जवाब

इसी वीडियो का जवाब देते हुए विश्वास ट्वीट कर लिखते हैं, 'बालिके ! आपकी माता जी का प्रस्ताव बिलकुल ठीक नहीं हैं किंतु कम से कम मेरे जैसे “देसी” की तुलना तो किसी स्वदेशी खानपान से करिए । मोमो जैसी अधपकी न तो मेरी सोच है न आयु। ईश्वर आपको यथाशीघ्र “वैल-रोस्टेड” जीवनसाथी दे।अशेष आशीर्वाद। जीती रहिए।' 

वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 31  हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे जबकि 2 हजार के करीब लोग लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कुछ पढ़ लिख लो लड़की वरना कुमार विश्वास जी के चौराहे पे जो मोमोज बनाता है उसी से ब्याह होगा। हमारे समाज में गुण की पूजा होती है टिक टॉक वालो की नही।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये आकर्षण कविराज में उनके तपबल का है।संयम का आत्म मंथन का है।भौतिक नहीं आत्मिक पगडंडी पर चलकर ये मनहर रूप बन पाया है।किसी और का उधार नहीं निज रूप स्वयं उकराया है।सब लीलाधारी की माया है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर