एस्ट्राजेनेका टीके के इस्तेमाल पर WHO की हरी झंडी, दक्षिण अफ्रीका में वैक्सीन पर उठा था संदेह 

देश
भाषा
Updated Feb 11, 2021 | 07:16 IST

दुनिया भर में (इन विशेषज्ञों की) सलाह का स्वास्थ्य अधिकारी उपयोग करते हैं लेकिन वे संयुक्त राष्ट्र और उसके सहयोगियों के वास्ते इस टीके की खेप के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी जैसा नहीं है।

WHO expert group recommends use of AstraZeneca vaccine
एस्ट्राजेनेका टीके के इस्तेमाल पर WHO की हरी झंडी।  |  तस्वीर साभार: PTI

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को सलाह देने वाले स्वतंत्र विशेषज्ञों ने बुधवार को एस्ट्राजेनेका टीके के उन देशों में भी उपयोग की सिफारिश की जहां कोरोना वायरस के नये स्वरूप लोगों में सामने आये हैं। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का जो नया स्वरूप सामने आया है, उसके विरूद्ध इस टीके की प्रभावकारिता को लेकर संदेह था।

वैसे दुनियाभर में (इन विशेषज्ञों की) सलाह का स्वास्थ्य अधिकारी उपयोग करते हैं लेकिन वे संयुक्त राष्ट्र और उसके सहयोगियों के वास्ते इस टीके की खेप के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी जैसा नहीं है। यह मंजूरी शुक्रवार और सोमवार को डब्ल्यूएचओ समूह की पृथक बैठकों के बाद आ सकती है जहां इस बात का आकलन किया जाएगा कि एस्ट्राजेनेका टीके का आपात उपयेाग वांछित है या नहीं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर