Yakub Memon Grave: मुंबई धमाकों के दोषी और आतंकी याकूब मेमन की कब्र को सजाने संवारने की खबर TIMES NOW नवभारत पर दिखाए जाने के बाद बड़ा असर हुआ है। अब से कुछ देर पहले मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में पुलिस पहुंची है और उसने सबसे पहले कब्र के ऊपर लगी लाइटों को हटा दिया है। इतना ही नहीं पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है।आखिर ये किसके कहने पर आतंकी की कब्र को इस तरह से मार्बल से सजाया गया है। जान गई थी आखिर उसकी कब्र को कौन मजार साबित करने पर तुला हुआ है। बीजेपी का आरोप है कि इस तरह से आतंकी की मजार को उद्धव सरकार के राज में सजाया गया था और कब्र को मजार में बदल दिया गया।
आतंकी याकूब 1993 के मुंबई बम धमाकों का दोषी है। मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में आतंकी याकूब मेमन की कब्र है लेकिन इसे पिछले दिनों सजाया गया है और मार्बल लगाया गया है इसके अलावा इसके आस पास लाइट भी लगाई गई थी। लेकिन अब भी यही सवाल बरकरार है कि 1993 में 257 निर्दोष लोगों की हत्या के दोषी याकूब की मजार को कौन सजा संवार रहा है ये वही आतंकी था जिसने मुंबई धमाकों में अहम भूमिका निभाई थी। 2015 में फांसी से एक दिन पहले देर रात कुछ लोगों ने फांसी के खिलाफ याचिका दी थी जिसके बाद देर रात सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और फांसी की सजा को सही ठहराया था। और जब आतंकी याकूब का शव दफनाया जा रहा था तब भी काफी लोग पहुंचे थे। यानि आतंकी के कुछ हमदर्द अब भी देश में मौजूद हैं।
याकूब मेमन की कब्र को इस तरह से मजार में बदलने पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने इसके लिए उद्धव सरकार को जिम्मेदार ठहराया है जिसके बाद शिवसेना और कांग्रेस ने पलटवार किया है। जेपी इसे सीधे-सीधे उद्धव सरकार का कारनामा बता रही है। लेकिन आतंकी की कब्र का कायाकल्प करने वाले की हकीकत जानेंगे। पहले आपको याद दिला देते हैं कि लोगों को लहूलुहान करने वाला वो कातिल, वो आतंकी याकूब मेमन आखिर कौन था।
Mumbai: आतंकी याकूब मेमन की क्रब सजावट के साथ 'मजार' में बदली, BJP बोली- ये सब उद्धव सरकार में हुआ
ऐसे ही कई सवाल हैं जो मुंबई धमाकों के दोषी और कई परिवारों के गुनहगार को सम्मान देने पर उठ रहे हैं क्योंकि बेगुनाहों का खून बहाने वाले शख्स की कब्र का भी सम्मान, एक तरह से सम्मान का भी अपमान है।
दिल्ली हिंसा पर कपिल मिश्रा का ताजा ट्वीट, 'मैंने कुछ भी गलत नहीं किया, मुझे आतंकवादी कहा जा रहा है'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।