नई दिल्ली : कोरोना टीके की दो खुराक के बीच में दिनों का अंतराल चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोगों के मन में सवाल है कि एक डोज के बाद लगने वाले दूसरे डोज के बीच दिनों की संख्या सरकार क्यों बढ़ाती जा रही है। गत जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई और इसके बाद सरकार दो बार कोरोना टीके कोविशील्ड के दोनों डोज के अंतराल में बदलाव कर चुकी है। पहले कोविशील्ड की पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक के लिए चार से छह सप्ताह का समय बताया गया। बाद में सरकार ने एक बार फिर इसमें संशोधन किया। अब पहली खुराक के 12 से 16 सप्ताह बाद दूसरी डोज ली जा सकती है।
कोवाक्सिन के दोनों डोज के दिनों में बदलाव नहीं
हालांकि, भारत बॉयोटेक की ओर से विकसित स्वदेशी टीके कोवाक्सिन के दोनों डोज के बीच दिनों के अंतराल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोविशील्ड के दोनों खुराकों के बीच दिनों की संख्या बढ़ाए जाने के बारे में भारतीय चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने स्पष्टीकरण दिया है। आईसीएमआ के प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव का कहना है कि कोविशील्ड के दो खुराकों के बीच अंतराल को बढ़ाने का फैसला टीके की पहली डोज के असर को देखने के लिए गया है।
प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करता है गैप
डॉ. भार्गव का कहना है कि कोविशील्ड टीके की पहली डोज के बाद शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में काफी इजाफा होता है और यह एंटीबॉडी करीब 12 सप्ताह तक रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए कोविशील्ड की दूसरी खुराक के समय को बढ़ाया गया है। हालांकि, कोवाक्सिन की पहली डोज लोने के बाद विकसित होने वाली प्रतिरोधक क्षमता को लेकर अभी कोई डाटा उपलब्ध नहीं है। आईसीएमआर के डॉक्टर का कहना है कि कोरोना महामारी के लिए टीके दिसंबर 15 के बाद आना शुरू हुए। टीके को लेकर नई चीजें सामने आ रही हैं।
'सभी टीके का अपना एक आदर्श समय होता है'
फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर केएस सतीश का कहना है कि 'दो खुराकों के बीच कितने समय का अंतर होना चाहिए, इसे लेकर प्रत्येक टीके की अपना एक आदर्श समय होता है। कोविशील्ड की पहली डोज के बाद दूसरी डोज 12 सप्ताह के बाद भी लिया जा सकता है। जबकि कोवाक्सिन के साथ ऐसी बात नहीं है। कोवाक्सिन का दूसरा टीका पहली डोज के 28 दिनों के बाद लिया जा सकता है।' डॉक्टर का कहना है कि वैक्सीन निर्माताओं ने दोनों खुराकों के बीच जो समय निर्धारित किया है, उसका पालन सभी को करना चाहिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।