नई दिल्ली: चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा से पीछे हटने के लिए तय की गई प्रक्रिया का पालन करने से लगातार कतराता नजर आ रहा है और इस बीच आने वाले समय में तनाव और बढ़ने की आशंका को देखते हुए भारतीय सेनाओं ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। अभी तक भारतीय वायुसेना और थलसेना लद्दाख में आक्रामक थे लेकिन अब भारतीय नौसेना समंदर के अलावा लद्दाख सीमा पर भी अपनी ताकत का प्रभाव दिखाती नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार नौसेना के 20 मिग-29K विमानों को उत्तरी लद्दाख सीमा पर तैनात किया गया है जहां ये चीन और पाकिस्तान दोनों को चुनौती देने के लिए मौजूद रहेंगे।
इस बीच रक्षा जानकारियों से बहुत ज्यादा सरोकार नहीं रखने वाले आम लोगों के मन में कई तरह के सवाल आ सकते हैं। जैसे- भारतीय नौसेना के पास फाइटर जेट क्यों होते हैं, ये फाइटर जेट लद्दाख क्यों भेजे गए, क्या एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य पर विमानों की कमी हो जाएगी और आखिर मिग-29 विमान इतना खास क्यों हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन सभी विषयों पर।
नौसेना के अलावा भारतीय वायुसेना के मिग-29 विमान भी लद्दाख में तैनात हैं और इस विमान ने कारगिल युद्ध के दौरान बेहद अहम भूमिका निभाते हुए पाकिस्तानी वायुसेना को एलओसी के करीब न आने के लिए मजबूर कर दिया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।