मायके से लौटी पत्नी के साथ पति का दुराचार, कोरोना के डर से घर में रखने से इंकार

देश
भाषा
Updated Apr 02, 2020 | 17:10 IST

मायके से लौटी एक महिला को उसके पति ने कोरोना के डर से घर में रखने से इंकार कर दिया है। पत्नी 2 महीने पहले मायके गई थी और दंपति की शादी को 5 साल हो चुके हैं।

Wife returned from maternal home, husband refuses to keep in house due to Corona virus fear
प्रतीकात्मक तस्वीर 
मुख्य बातें
  • कोरोना के बीच लोगों में डर का माहौल, कर रहे अजीबोगरीब व्यवहार
  • मायके से लौटी पत्नी को घर में रखने से पति ने किया इंकार
  • 5 साल पहले हुई थी शादी, 2 महीने पहले मायके गई थी पत्नी

बलिया: जिले के एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ से मायके से दो माह बाद लौटी पत्नी को घर में रखने से इंकार कर दिया। पड़ोसी बिहार राज्य के सीवान जिला के राजानगर ग्राम की बबिता देवी (28) की शादी पांच साल पहले बलिया निवासी गणेश प्रसाद से हुई थी। दो माह पहले वह मायके सीवान गई थी।

बबिता देवी ने पत्रकारों को बताया कि दो माह के अंतराल के बाद जब वह कल बुधवार को अपने ससुराल पहुंची तो उनके पति ने कोरोना वायरस संक्रमण के डर से उसे घर में रखने से मना कर दिया। पति के इंकार के बाद बबिता जिला अस्पताल पहुँची, फिलहाल वह वहीं हैं।

बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी विपिन सिंह ने कहा, ‘उनके संज्ञान में यह मामला सामने आया है। यह पारिवारिक मामला है, पति को समझाया जाएगा।’

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर