नई दिल्ली: केरल में एक जंगली गर्भवती हथिनी को बारूद से भरा अनानास खिलाए जाने के बाद उसकी हुई उसकी मौत की घटना ने पूरे देश को झखझोर कर रख दिया है। ऐसे में कोरोना काल में वन्यजीवों से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के दौरान भारत में वन्यजीवों के शिकार की दोगुनी घटनाएं सामने आई हैं।
वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क 'ट्रैफिक' और जंगली जानवरों के व्यापार को लेकर वैश्विक स्तर पर काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन के अध्ययन में कहा गया है कि 10 से 22 फरवरी के बीच जानवरों के शिकार की घटनाओं की तादाद 35 थी जबकि लॉकडाउन के दौरान 23 मार्च से तीन मई के बीच ऐसी 88 घटनाएं सामने आईं।
'कोविड-19 संकट के बीच भारतीय वन्यजीव: अवैध शिकार एवं वन्यजीव व्यापार विश्लेषण' नामक इस अध्ययन में बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान नौ तेदुओं का शिकार किया गया जबकि लॉकडाउन से पहले चार तेंदुओं का शिकार किया गया था।
इस रिपोर्ट में इस बात के भी संकेत मिले हैं कि सरकार की तमाम एजेंसियों की पुरजोर कोशिशों के बावजूद भारत में वन्यजीवों की संख्या में कमी आ रही है। लॉकडाउन के दौरान वन्यजीवों के ऊपर शिकार का खतरा और बढ़ गया था। लॉकडाउन के दौरान लोगों ने मांस के लिए जंगली जानवरों का शिकार किया।
वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड यानी डब्लूडब्लूएफ के भारत प्रमुख रवि सिंह ने कहा कि यदि हम छोटे जानवरों के शिकार के आंकड़े नहीं रखेंगे तो पूरा इकोसिस्टम इससे प्रभावित होगा। छोटे जानवरों के शिकार का सीधा असर बाघ और तेंदुए जैसे जानवरों पर पड़ेगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।