मध्य प्रदेश के दमोह से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कोरोना काल की गंभीरता में किसी भी प्रकार से उचित नहीं कहा जा सकता, दमोह के एक अस्पताल के बाहर एक आदमी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से शिकायत की, 'हम इतने हताश हैं, हमें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला...इसको कहते हुए वो शख्स थोड़ा उत्तेजित होता दिखा इसपर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने उससे कहा-दो खाएगा...
ये घटना मध्य प्रदेश के दमोह जिले की है जहां केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अस्पताल में सुविधाओं की कमी की शिकायत कर रहे मरीज के परिजनों को डांटते हुए थप्पड़ मारने की बात कही ये मामला कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।
कोरोना संक्रमित लोगों का अस्पतालों में सही तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है बेड की किल्लत ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों के परिजन बेहद परेशान हैं ऐसे में जब मरीज का एक परिजन केंद्रीय मंत्री के सामने भड़क गया तो मंत्री ने उसे थप्पड़ मारने की बात कही।
प्रह्लाद पटेल जब निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें देखते हुए मरीजों के परिजन उनके पास पहुंच गए और एक मरीज के परिजन ने मंत्री से ऑक्सीजन की कमी की शिकायत की तो मंत्री ने भड़कते हुए कहा कि चुप रहो नहीं तो दो खाओगे, मंत्री ने जब परिजन को 'दो खाने' की धमकी दी तो उसने कहा कि मेरी मां मर रही है बताओ हम क्या करें इस पर मंत्री थोड़े नरम हुए।
वीडियो साभार-Satya Vijay Singh_twitter
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।