Covid Cases in India: कोरोना के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी, ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा

देश
किशोर जोशी
Updated Oct 24, 2020 | 09:47 IST

देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में लगातार सुधार हो रहा है। दूसरी तरफ देश में अभी तक 10 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

With 53,370 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 78,14,682. With 650 new deaths,
कोरोना के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी, रिकवरी दर बढ़ी  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या में गिरावट जारी
  • बीते 24 अक्टूबर को किए गए 12 लाख से अधिक कोविड परीक्षण
  • ठीक होने वाले रोगियों में 10 राज्यों का योगदान है 80 फीसदी से ज्यादा

नई दिल्ली: भारत कोविड के खिलाफ अपनी लड़ाई में लगातार महत्वपूर्ण मील के पत्थर पार कर रहा है। शुक्रवार को जहां दो महीने (63 दिनों) के बाद पहली बार देश में सक्रिय मामले की संख्या सात लाख से नीचे दर्ज की गई वहीं शनिवार को भी कोरोना के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा है। अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 680680 है जो कुल मामलों का केवल 8.71 फीसदी हिस्सा है। लगातार कम होने के साथ हर दिन अधिक संख्या में कोविड मरीजों के ठीक होने और कम मृत्यु दर के कारण भारत में स​क्रिय मामलों की संख्या में कमी आने का ट्रेंड लगातार बना हुआ है।

चौबीस घंटे में सामने आए इतने केस
बीते चौबीस घंटों की बात करें तो देश में कुल 53,370  नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य औऱ परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 'पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 53,370 नए मामले सामने आए हैं और इस अवधि के दौरान 650 रोगियों की मौतें हुई हैं। वहीं कोरोना वायरस के कुल आंकड़े अब बढ़कर 78,14,682 हो गए हैं जबकि 7016046 मरीजों स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। अभी तक कुल 117956 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस दौरान  67,549 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।'

टेस्टिंग में तेजी जारी

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 10 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश रोज ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में सर्वाधिक 81% (लगभग 74,000) का योगदान दे रहे हैं। नए डिस्चार्ज किए गए रोगियों में से आधे ज्यादा संख्या इन 3 राज्यों की है। इन राज्यों में देश के 48% से अधिक सक्रिय कोविड मामले भी हैं। वहीं बीते 23 अक्टूबर को 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के अनुसार, 23 अक्टूबर तक कोविड 19 के कुल 10,13,82,564 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 12,69,479 नमूनों का कल परीक्षण किया गया

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर