लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां बीजेपी कार्यालय और विधानसभा के सामने एक महिला ने खुद को आग लगा ली। तुरंत ही यूपी पुलिस के जवानों ने महिला पर तौलिये और कंबल डालकर आग पर काबू किया और फिर महिला को अस्पताल ले जाया गया है जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और शरीर का अधिकतर हिस्सा काफी जला हुआ है।
धर्म परिवर्तन कर किया था निकाह
अमर उजाला के मुताबिक, यह महिला महाराजगंज की रहने वाली है और मनमुटाव के कारण उसका अपने पति अखिलेश तिवारी से तलाक हो गया था। बाद में महिला ने धर्म परिवर्तन कर आसिफ नाम के युवक से शादी कर ली थी और अपना नाम भी अंजना तिवारी से बदल कर अईसा नाम रख लिया था। महिला का पति आसिफ निकाह के कुछ समय बाद काम के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया था।
ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित
खबर के मुताबिक, आसिफ के परिजन महिला को लगातार प्रताड़ित कर थे जिसकी वजह से वह परेशान थी और इसी कारण उनसे आत्मदाह की कोशिश की। महिला का कहना है कि उसने इस संबंध में महाराजगंज पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला इस संबंध में इंसाफ के लिए सीएम योगी से मिलना चाहती थी। फिलहाल महिला सिविल अस्पताल में भर्ती है और हालत गंभीर है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।