Yati Narsinghanand on Muslims: डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद एक बार फिर सुर्खियों में है। अपने भड़काऊ बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले यति नरसिंहानंद ने ने रविवार को अपनी टिप्पणी से एक और विवाद खड़ा कर दिया। यति ने कहा कि अगर कोई मुस्लिम भारत का प्रधानमंत्री बना तो 20 साल में 50 प्रतिशत हिंदू धर्म परिवर्तन करेंगे। गौर करने वाली बात ये है कि उन्होंने यह बयान राजधानी दिल्ली में दिया है। मुसलमानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के लिए जाने जाने वाले यति के खिलाफ इस भाषण को लेकर अभी तक कोई पुलिसया एक्शन नहीं हुआ है।
‘सेव इंडिया फाउंडेशन’ के प्रीत सिंह द्वारा आयोजित ‘हिंदू महापंचायत’ को संबोधित करते हुए नरसिंहानंद ने कहा, 'केवल 2029 में या 2034 में या 2039 में कोई मुस्लिम प्रधानमंत्री बनेगा। एक बार मुस्लिम प्रधानमंत्री बन जाएगा तो 50 प्रतिशत हिंदू धर्मांतरित हो जाएंगे, 40 प्रतिशत मारे जाएंगे और बाकी 10 प्रतिशत या तो शरणार्थी शिविरों में रहेंगे या अगले 20 वर्षों में अन्य देशों में होंगे।' यह पहली बार नहीं जब यति ने इस तरह के बयान दिए हों, वह अतीत में भी कई बार इस तरह की बयानबाजी कर चुके हैं। पिछले साल 17 से 19 दिसंबर के बीच हरिद्वार में आयोजित ‘‘धर्म संसद’’ में मुसलमानों के खिलाफ अत्यधिक भड़काऊ भाषण देने के लिए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
यति नरसिंहानंद के खिलाफ होगी अवमानना की कार्यवाही, अटॉर्नी जनरल ने दी मंजूरी
हेट स्पीच मामले में जमानत पर छूटने वाले यति नरसिंहानंद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहते हुए नजर आ रहा है, 'यही हिन्दुओं का भविष्य होगा। यदि आप इस भविष्य से बचना चाहते हैं तो आदमी बनें और हथियार उठाएं। मैंने लंबे समय से हिंदुओं को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए भीख मांगते देखा है। लेकिन मैंने किसी हिंदू की एक भी मांग पूरी होते नहीं देखी। राम जन्मभूमि हमें भीख मांगने से नहीं कोर्ट के दखल से मिली है, इसलिए भिखारी बनना बंद करो।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।