देहरादून : एलोपैथी पर योग गुरु रामदेव की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) में भारी नाराजगी है। आईएमए की ओर से गुरुवार को दिल्ली में उनके खिलाफ एक केस भी दर्ज किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर 'अरेस्ट रामदेव' ट्रेंड भी चल पड़ा, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उनका एक और विवादास्पद वीडियो सामने आया है।
सोशल मीडिया पर चल रहे #ArrestRamdev ट्रेंड पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, '(वे) शोर मचा रहे हैं कि रामदेव को गिरफ्तार करो। कभी कुछ चलाते हैं कभी कहते हैं कि ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव, कभी गिरफतार रामदेव। चलाते रहते हैं, उनको चलाने दो।' मजाक बनाते हुए योग गुरु कहते सुनाई दे रहे हैं, 'अरेस्ट तो खैर उनका बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को।'
उनका यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जबकि IMA ने एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 के उपचार के लिए सरकार के प्रोटोकॉल को चुनौती देने तथा टीकाकरण पर कथित दुष्प्रचार वाला अभियान चलाने के लिए रामदेव पर राजद्रोह के आरोपों के तहत केस दर्ज करने की मांग की थी। आईएमए ने रामदेव को 1000 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भी भेजा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।