असम में बार-बार आने वाली बाढ़, घुसपैठ संबंधी समस्याओं का समाधान करेगी भाजपा: योगी आदित्यनाथ

देश
Updated Mar 23, 2021 | 20:08 IST | भाषा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, 'पांच साल पहले (कांग्रेस के शासन के दौरान) असम के विकास पर कोई चर्चा नहीं हुई और राजनीतिक लाभ के लिए लोगों के बीच क्षेत्रों के आधार पर विभेद पैदा किया गया।'

yogi adityanath
योगी आदित्यनाथ 

उदारबोंद (असम): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि असम में भाजपा के पुन: सत्ता में आने पर राज्य में बार-बार आने वाली बाढ़, घुसपैठ तथा चाय बागान मजदूरों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपने शासन के दौरान पूर्वोत्तर राज्य में इन समस्याओं का समाधान करने में विफल रही।

यह उल्लेख करते हुए कि राज्य में भाजपा के पुन: सत्ता में आने पर बाढ़ और घुसपैठियों जैसी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा, योगी ने यहां एक चुनावी रैली में दावा किया कि राज्य में पिछले पांच साल में शांति, एकता और विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में चाय बागानों और इसके मजूदरों को नई पहचान देने के लिए एक योजना लेकर आएगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, 'पांच साल पहले (कांग्रेस के शासन के दौरान) असम के विकास पर कोई चर्चा नहीं हुई और राजनीतिक लाभ के लिए लोगों के बीच क्षेत्रों के आधार पर विभेद पैदा किया गया। बोडोलैंड, अवैध घुसपैठियों और उग्रवाद जैसी समस्याएं भी थीं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह स्थिति बदल गई जिन्होंने ‘लुक ईस्ट’ नीति को ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में बदल दिया।'

उन्होंने दावा किया कि पूर्वोत्तर के राज्यों, खासकर असम में अब कोई उग्रवाद, कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्या या घुसपैठ नहीं है। कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखते हुए योगी ने कहा कि उसने 1952 में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देते हुए वहां अनुच्छेद 370 लागू कर दिया जिससे वहां आतंकवाद का रास्ता प्रशस्त हुआ। भाजपा नेता ने कहा, 'कांग्रेस ने वहां (जम्मू कश्मीर) जमीन खरीदने पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद देश के किसी भी हिस्से, यहां तक कि असम का भी कोई व्यक्ति वहां जमीन खरीद सकता है।'

उन्होंने रेखांकित किया कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अनुच्छेद 370 का डटकर विरोध किया था और कहा था कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है क्योंकि एक देश में दो संविधान, दो झंडे और दो प्रधानमंत्री नहीं हो सकते। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर मुखर्जी के सपने को पूरा किया और इस तरह कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा हो रहा है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर