सियासत: गाजीपुर बॉर्डर पर योगी सरकार ने बंद की बिजली पानी तो, आधी रात को टैंकर लेने पहुंचे केजरीवाल के MLA

देश
किशोर जोशी
Updated Jan 29, 2021 | 10:02 IST

गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों के लिए गुरुवार को अचानक से पानी औऱ बिजली की सप्लाई रोक दी गई जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने पानी के टैंकर भेजने का फैसला किया।

Yogi Govt cut off electric and water supply at Ghazipur border, Kejriwal's MLA arrived to pickup tanker at midnight
योगी सरकार ने बंद किया पानी तो टैंकर लेने पहुंचे केजरीवाल के MLA 
मुख्य बातें
  • गाजीपुर में बिजली पानी बंद किया, तो रात 1 बजे पानी का टैंकर लेने पहुंचे केजरीवाल के विधायक
  • किसानों के नाम पर अब सियासत भी हुई तेज
  • गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार को बंद कर दी गई थी बिजली-पानी की सप्लाई

नई दिल्ली: 26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद यूपी की योगी सरकार ने राज्य में किसानों के प्रदर्शन खत्म कराने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद राज्य में कई जगहों पर खुद ही किसान संगठनों ने अपना आंदोलन खत्म कर लिया और गुरुवार शाम को जैसे ही गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंचा तो लगने लगा कि धरना प्रदर्शन आज ही खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन ने यहां बिजली औऱ पानी की सप्लाई भी बंद कर दी। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो बिल्कुल उलट था, किसान नेता राकेश टिकैत मीडिया से बात करते हुए रोने लगे और कहने लगे कि जब तक धरना प्रर्दशन पूरा नहीं होता मैं यहां से नहीं जाऊंगा। फिर क्या था यहीं से मामला पलट गया, जो गाजीपुर बॉर्डर तकरीबन खाली हो गया था वहां आधीरात को फिर से भीड़ उमड़ने लगी और मजबूरन सुरक्षाकर्मियों को वहां से जाना पड़ा।


आप के पानी के टैंकर
किसानों के बहाने राजनीति पहले से ही हो रही है जो किसी से छिपी नहीं है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी ने इसे मौके की तरह लपका और तुरंत गाजीपुर बॉर्डर पर टैंकर पहुंचाने की व्यवस्था करने में जुट गई। कोंडली से आप विधायक कुलदीप कुमार रात के एक बजे के करीब पानी टैंकर लेने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट पर पहुंचे। उन्होंने बकायदा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

आप विधायक का ट्वीट
कुलदीप कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभी रात में किसान नेता 
राकेश टिकैत  जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी से पीने के पानी की व्यवस्था की अपील की थी। किसानों के लिए गाज़ीपुर बॉर्डर पर अभी पानी के टैंकर लेने हेतु दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट पर पहुँचा हूँ। मैं  अपने किसान भाईयों को ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम वहां पर पानी से लेकर टॉयलेट तक, किसी भी चीज की कमी नहीं होने देंगे वहां पर। ये सभी टैंकर अभी यहां से निकलकर गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेगे और किसान भाईयों को पानी देंगे।'

संजय सिंह ने कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा
आप आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह किसानों के मुद्दे को संसद में उठाएंगे। उन्होंने ट्वीट किया, 'राकेश टिकैत जी से फ़ोन पर बात हुई अरविंद केजरीवाल जी और AAP पूरी तरह किसानो के साथ हैं टिकैत जी बोले -किसानो के साथ सरकार ने ग़द्दारी की है किसानो पर हमले की साज़िश है प्रशासन ने पानी बंद करा दिया शौचालय तक हटवा दिया। तानाशाही मुर्दाबाद कल संसद में AAP किसानो का मुद्दा उठायेगी।'

राकेश टिकैत की सीएम से बात
इस बीच राकेश टिकैत का भी वीडियो आप नेताओं ने ट्वीट  किया है जिसमें वो कह रहे हैं, 'जब तक पूरा समझौता नहीं होता मैं धरना प्रदर्शन खाली नहीं करूंगा' आपने पानी बंद कर दिया बिजली काट दी। अब मैंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल  से बात कर ली है। उनसे टॉयलेट और पानी मंगा लिया है। इस प्रशासन ने बहुत बड़ा धोखा किया है जबकि मैंने बहुत भरोसा किया था। आप लोग मेरे बुलाए 500 किसानों को पिटवाओगे। यह गलत चीज है। वे किसान मैंने बुलवाएं है।'

लोगों के सवाल
आप नेताओं द्वारा राकेश टिकैत को दिए गए इस समर्थन पर सोशल मीडिया में सवाल उठा रहे हैं। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'केजरीवाल जी दिल्ली पुलिस के घायल जवानों का भी हाल जान लेते।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जिस पुलिस ने लाठी,डंडे,तलवारों के वार सहकर भी गोली नहीं चलाई, उन पर अपनी निकृष्ट सोच दिखाकर,उनके द्वारा हमला करवाने की बात लिख रहे हो। शर्म करो' 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर