नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर खरीदिए, नीरज चोपड़ा का गोल्डेन भाला और हॉकी टीम की स्टिक, जानें कीमत

Narendra Modi Birthday: ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा का गोल्डेन भाला, कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम की स्टिक, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का मॉडल सहित प्रमुख वस्तुओं की ई-नीलामी की जा रही है।

PM Narendra Modi with Neeraj Chopra
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • नीलामी में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के भाले का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा गया है।
  • पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता सुमित अंतिल का भाला भी एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर रखा गया है।
  • ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हाकी टीम की स्टिक का बेस प्राइस 80 लाख रुपये रखा गया है।

नई दिल्ली:  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्म दिन है और इस मौके पर आपके पास ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा का गोल्डेन भाला, कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम की स्टिक, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का मॉडल खरीदने का मौका है। यह खरीद आप ई-नीलामी के जरिए कर सकते हैं। ई-ऑक्शन का आयोजन भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक कर रहा है। ई-नीलामी से मिली राशि को नमामि गंगा मिशन  में सहयोग के लिए दिया जाएगा।

किन का होगा ई-ऑक्शन

संस्कृति मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस ई-नीलामी (e-auction) में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहार और मोमेंटो (स्मृति चिन्ह) शामिल होंगे। इसके तहत ओलंपिक और पैरा ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों के खेल उपकरण, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का मॉडल, चार धाम का मॉडल, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मूर्तियां, पेंटिंग, अंग वस्त्र आदि नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे। सू्त्रों के अनुसार 1000 से ज्यादा आयटम की नीलामी की जाएगी।

नीरज चोपड़ा के भाले का बेस प्राइस 1 करोड़

इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के भाले की लगने की उम्मीद है। इसे देखते हुए ऑक्शन में उसका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा गया है। इसके अलावा पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता सुमित अंतिल का भाला भी एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर रखा गया है। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों की हस्ताक्षर वाली शॉल का बेस प्राइस 90 लाख रुपये रखा गया है।

Niraj Chopra bhala

इसी तरह ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हाकी टीम की स्टिक का बेस प्राइस 80 लाख रुपये रखा गया है।  और कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लॉवलीना  बोरगोहेने के बॉक्सिंग ग्लव्स की बेस प्राइस 80 लाख रुपये रखा गया है।टोक्यो के पैराओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले बैंडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर के हस्ताक्षर किए हुए बैडमिंटन का बेस प्राइस  80 लाख रुपये रखा गया हैं। इसके अलावा अवनी लखेड़ा की टी-शर्ट सहित दूसरे खिलाड़ियों के स्पोर्ट्स गियर ई-ऑक्शन में रखे गए हैं।

10 लाख में राम मंदिर का मॉडल

ई-ऑक्शन में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (रेप्लिका ) मॉडल का बेस प्राइस 10 लाख रुपये रखा गया है। इसी तरह बद्रीनाथ मंदिर के मॉडल का बेस प्राइस 5 लाख रुपये रखा गया है। इनके अलावा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कई पेंटिंग और उनको उपहार में मिले अंग वस्त्र आदि भी ई-ऑक्शन में शामिल किए गए हैं। जो भी व्यक्ति इस ई-ऑक्शन में भाग लेना चाहता है वह  https://pmmementos.gov.in. संस्कृति मंत्रालय के अनुसार इस ई-ऑक्शन से मिली सभी राशि को नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी।


Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर