LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Corona Crisis: हरियाणा के लिए ऑक्सीजन कोटा बढ़ा, 2 टैंकर हवाई जहाज से आए, 5 ट्रेंन से आएंगे

कोरोना की त्रासदी ने सरकारों को लाचार कर दिया है। अस्पतालों में मेडिकल व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। कोरोना मरीजों के परिजन मेडिकल ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। संक्रमण और मौत का आंकड़ा रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। मेडिकल आपदा की इस घड़ी में दुनिया के 20 से ज्यादा देश भारत की मदद करने के लिए आगे आए हैं। अमेरिका 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की मेडिकल सामग्री भेज रहा है।

 Coronavirus Crisis in India
तस्वीर साभार:  PTI
कोरोना वायरस, 29 अप्रैल।

Corona Crisis Live Updates : कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित करने के लिए एक मई से 18 साल से ऊपर लोगों को टीका लगने जा रहा है। इसके लिए कोविन एप पर बुधवार को रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के प्रमुख आरएस शर्मा ने  बताया कि बुधवार को रजिस्ट्रेशन के पहले दिन 1.33 करोड़ लोगों ने टीके के लिए कोविन एप पर अपना पंजीकरण कराया। बुधवार को देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,291 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही इस महामारी से देश में मृतकों की संख्या दो लाख को पार कर गई। 
 

Apr 29, 2021  |  07:03 PM (IST)
भारत बायोटेक ने घटाई कोरोना वैक्सीन की कीमत

हैदाराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने कोविड-19 के वैक्सीन कोवैक्सीन का मूल्य राज्यों के लिए 600 रुपए प्रति डोज से घटा कर 400 रुपए करने की गुरुवार को घोषणा की।
 

Apr 29, 2021  |  05:34 PM (IST)
हरियाणा के लिए ऑक्सीजन कोटा बढ़ा, 2 टैंकर हवाई जहाज से आए, 5 ट्रेंन से आएंगे

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारा तरल ऑक्सीजन कोटा बढ़ा दिया है। वह कोटा उड़ीसा से आएगा। उसे लाने के लिए कल हमारी ट्रेन पांच टैंकर्स को लेकर चली गई है और 2 टैंकर हवाई जहाज के जरिए भेजे गए हैं। आज मैंने 30 नए ICU बेड अस्पताल का उद्घाटन किया है, 90 ICU बेड पहले थे अब 120 हो गए हैं। रेल मंत्रालय ने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस को हरियाणा और तेलंगाना के लिए भी शुरू किया गया है। रेलवे द्वारा अगले 24 घंटे में पहुंचाई जाने वाली ऑक्सीजन को जोड़कर कुल मिलाकर लगभग 640 मीट्रिक टन ऑक्सीजन विभिन्न राज्यों को पहुंचाने की उम्मीद है।

Apr 29, 2021  |  04:33 PM (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं को भेजा नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं को नोटिस जारी किया कि वे अस्पतालों के लिए उनके द्वारा की गई आपूर्ति के विस्तृत आंकड़ों के साथ अदालत के समक्ष उपस्थित हों।
 

Apr 29, 2021  |  03:47 PM (IST)
लखनऊ के हज हाउस में बनाया जा रहा है कोविड अस्पताल

उत्तर प्रदेश: लखनऊ के हज हाउस में कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। डीएम ने बताया कि हज हाउस में 25 वेंटिलेटर और आधुनिक सुविधाओं वाला 255 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। कोशिश है कि 7-10 दिन में पूरा करके संचालित कर दिया जाए। 1 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी लगाया जा रहा है।'

Apr 29, 2021  |  03:09 PM (IST)
काठमांडू, अन्य शहरों में 15 दिनों का कर्फ्यू

नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य शहरों में 15 दिनों के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए यह फैसला किया गया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि काठमांडू के अलावा भक्तपुर और ललितपुर जिलों में बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे से 12 मई की मध्य रात्रि तक निषेधाज्ञा जारी रहेगी।

Apr 29, 2021  |  01:49 PM (IST)
दुनिया भर से जुटा रहे मेडिकल सामग्री-विदेश सचिव
कोविड-19 स्थिति पर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि हम दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 500 से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों को प्राप्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं। हम विदेशों से 4,000 ऑक्सीजन सांद्रक, 10,000 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करने के लिए काम कर रहे हैं । विदेश सचिव ने कहा कि तीन विशेष विमानों के अमेरिका से बड़ी मात्रा में चिकित्सीय आपूर्तियां लाने की उम्मीद, दो विमान शुक्रवार को पहुंचेंगे ।
Apr 29, 2021  |  12:20 PM (IST)
राज्यों के पास कोविड-19 टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक : केंद्र 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है और उन्हें अगले तीन दिनों में 20 लाख खुराक और मिलेगी। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के कुछ अधिकारियों के हवाले से मीडिया में खबरें आई कि राज्य में टीके की खुराक खत्म हो गई है जिससे राज्य में टीकाकरण अभियान पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस पर मंत्रालय ने कहा कि राज्य के पास अब भी 7,49,960 खुराक उपलब्ध है। उसने कहा, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि महाराष्ट्र को 29 अप्रैल को सुबह आठ बजे तक 1,63,62,470 टीके मिले।’
 

Apr 29, 2021  |  10:54 AM (IST)
'भारत की यात्रा पर न जाएं अमेरिकी नागरिक' 

अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत के लिए अपने नागरिकों की यात्रा पर एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने कोरोना संकट को देखते हुए अपने नागरिकों से भारत की यात्रा न करने की सलाह दी है। विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को भारत छोड़ने की भी सलाह दी है। 

Apr 29, 2021  |  10:18 AM (IST)
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के  3,79,257 नए केस, 3645 लोगों की मौत 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,79,257 नए केस मिले हैं और इस दौरान 3645 लोगों की मौत हुई है। उपचार के बाद 2,69,507 मरीज ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 1,83,76,524 हो गई है। इस महामारी से अब तक 1,50,86,878 लोग ठीक हुए हैं जबकि 2,04,832 लोगों की जान जा चुकी है। देश में एक्टिव केस की संख्या 30,84,814 है। अब तक 15,00,20,648 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। 

Apr 29, 2021  |  10:06 AM (IST)
कोरोना पॉजिटिव हुए सीएम गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी गहलोत ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।
Apr 29, 2021  |  08:51 AM (IST)
रूस से पहुंची मेडिकल सामग्री
कोरोना संकट में भारत को मदद पहुंचाने के लिए रूस ने मेडिकल राहत सामग्री भेजी है। गुरुवार सुबह दो विमान 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, 75 वेंटिलेटर्स, 150 बेडशिड्स मॉनीटर और मेडिसिन लेकर दिल्ली पहुंचे।
Apr 29, 2021  |  08:51 AM (IST)
PM ने कोरोना से बचाव के साथ लोगों से मतदान की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का पालन करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने और लोकतंत्र के इस उत्सव को समृद्ध बनाने का आह्वान किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के आखिरी दौर का मतदान हो रहा है। मैं लोगों से आह्वान करता हूं कि वे कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को समृद्ध करें।’

Apr 29, 2021  |  08:51 AM (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस के 25,986 नए मामले, 368 की मौत

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 25,986 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण के कारण 368 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 10,53,701 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 14,616 पर पहुंच गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान 81,829 नमूनों की जांच की गई थी और संक्रमण दर 31.76 प्रतिशत हो गई है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 99,752 हो गई है जबकि 9,39,333 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 51,718 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण 381 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि 24,149 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण दर 32.72 प्रतिशत थी जबकि सोमवार को यह 35.02 फीसदी थी।

Apr 29, 2021  |  08:51 AM (IST)
हरियाणा में एक दिन में सबसे ज्यादा 95 कोविड मरीजों की मौत

हरियाणा में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 95 कोविड मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,021 पर पहुंच गयी। वहीं संक्रमण के 12,444 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,60,198 हो गयी। मंगलवार को राज्य में 84 कोविड मरीजों की मौत हो गयी थी और 11,931 मामले नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 88,860 है। इसके अनुसार अब तक 3,67,317 लोग स्वस्थ हुए हैं और राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 79.82 है।