चुनाव आयोग के नतीजों के शुरूआती रुझानों के मुताबिक, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 27 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि उसकी सहयोगी असोम गण परिषद (एजीपी) छह सीटों पर और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) छह सीटों पर आगे चल रही है।कांग्रेस ने केवल पांच सीटों पर शुरूआती बढ़त बनाई है, जबकि उसके सहयोगी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट दो सीटों पर और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) एक सीट पर आगे है।
मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल, स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और एजीपी प्रमुख और मंत्री अतुल बोरा क्रमश: माजुली, जलुकबाड़ी और बोकाखाट सीटों से आगे चल रहे हैं।कांग्रेस विधायक दल के नेता और उनके डिप्टी देवव्रत सैकिया और रकीबुल हुसैन दोनों क्रमश: नाजिरा और समागुरी से पीछे चल रहे हैं।असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नितिन खाडे ने कहा कि मतगणना 50 निर्वाचन जिलों (34 प्रशासनिक जिलों) में हो रही है और मतगणना केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के तीन स्तर हैं।
सीईओ ने कहा, "चुनाव आयोग द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों को बनाए रखने के लिए, इस बार के विधानसभा चुनावों में मतगणना हॉल की संख्या में 131 प्रतिशत की वृद्धि हुई है - 2016 के विधानसभा चुनाव में इसकी संख्या 143 थी, जोकि बढ़कर 331 हो गई है।कुल मिलाकर, भाजपा और कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के 74 महिला उम्मीदवारों सहित 946 उम्मीदवारों चुनाव मैदान में हैं।