Covid 19 : हैदराबाद आईआईटी के वैज्ञानिक एम विद्यासागर ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर आगाह किया है। वैज्ञानिक का कहना है कि भारत में टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने और कोविड उपयुक्त व्यवहार जारी रखने की जरूरत है। वैज्ञानिक ने आशंका जताई है कि देश में छह से आठ महीने के भीतर कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। इसके लिए उन्होंने इटली के एक अध्ययन का हवाला दिया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना के खिलाफ जंग में विश्व के देशों को एकजुट होने और महामारी से लड़ाई में एक-दूसरे का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने हम सबको एक सीख दी है, वह यह है कि महामारी की तैयारी में लगने वाले कीमत का फायदा उम्मीद से ज्यादा होता है। यहां पढ़ें कोरोना से जुड़े अपडेट्स: