देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले रोजाना तीन लाख से कम आने लगे हैं। इसे राहत के के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, महामारी से हो रही मौतें सरकार के लिए चिंता का कारण हैं। महामारी से प्रतिदिन करीब 4 हजार लोगों की जान जा रही है। महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली में संक्रमण के नए मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 10 के करीब आ गई है। राज्यों में कोरोना के टीकों की कमी बनी हुई है। वैक्सीन की कमी के चलते दिल्ली सहित कई राज्यों को अपने यहां टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा है।