Coronavirus: कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि अस्पतालों में बेड्स और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो गई है। कोरोना संकट के निपटने में मदद करने के लिए दुनिया के 40 से ज्यादा देश सामने आए हैं। भारत को अब तक विदेशों से 3000 टन से ज्यादा मेडिकल सामग्री मदद के रूप में मिल चुकी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,12,262 नए मामले सामने आए जबकि 3,980 लोगों की मौत हुई। ये एक दिन में सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। अभी तक देश में 16 करोड़ 25 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। कल यानी 5 मई को 19,55,733 खुराकें दी गईं।