Covid-19 crisis in India: भारत में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण के 3,52,991 नए मामले सामने आए। जबकि इस दौरान 2812 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सरकार अपने टीकाकरण अभियान को तेज करने जा रही है। एक मई से देश में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कई राज्यों ने कहा है कि वे अपने नागरिकों को मुफ्त में टीका लगाएंगी। अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए संयंत्रों में उत्पादन बढ़ा दिया गया है।