कोरोना संकट से निपटने के लिए विश्व समुदाय की तरफ से राहत सामग्री का पहुंचना जारी है। यूरोपीय संघ के देशों नीदरलैंड, पोलैंड और स्विटजरलैंड ने ऑक्सीजन सांद्रक, वेंटिलेटर और मेडिकल उपकरण भेजे हैं। भारत सरकार ने इस मदद के लिए इन देशों का आभार जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम ने मुख्यमंत्रियों से अपने राज्य का सही फीडबैक देने के लिए कहा। समझा जाता है कि आने वाले दिनों में पीएम कुछ सख्त उपायों का ऐलान कर सकते हैं।