Corona Crisis in India : कोरोना के गंभीर हालात को देखते हुए कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन लागू कर दिया है। रविवार को देश में महामारी से 3,689 लोगों की मौत हुई। यह महामारी से मौत का अब तक का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। दिल्ली सरकार मंगलवार से 18 साल से अधिक लोगों को मुफ्त टीका लगाया जाने के अपने अभियान को आगे बढ़ा रही है। पहले दिल्ली सरकार ने कहा था कि उसके पास टीके की कमी है। महामारी से निपटने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 50 हजार डॉलर की आर्थिक मदद दी है।