Coroanavirus in India: देश में कोरोना वायरस की वजह से हालात काफी खराब हैं। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई हैं, जिनमें से 20 लाख से अधिक लोग उपचाराधीन हैं। 24 घंटे में 1761 मौतें भी हुई हैं। कई जगह अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है तो कई जगह दवाई और ऑक्सीजन की भी कमी बनी हुई है। कोविड-19 टीकाकरण को 18 साल की उम्र से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए खोलने के फैसले के बाद आपूर्ति तेज करने के लिए सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और भारत बायोटेक को भविष्य में वैक्सीन की आपूर्ति के लिए 4,500 करोड़ रुपये देने को मंजूरी दी है। कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां बनें रहें: