LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Mann Ki Baat: PM ने त्योहारों के लिए की VOCAL FOR LOCAL की वकालत, बोले- इससे गरीब के घर में आएगी रोशनी

PM Modi Mann Ki Baat Today Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को एक बार फिर संबोधित किया। यह उनके इस कार्यक्रम की 82वीं कड़ी थी। अपने संबोधन में पीएम ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए हेल्थवर्कर्स की तारीफ की और कहा कि हर जनता को इसके लिए कोटि-कोटि प्रणाम है।

देश
किशोर जोशी
Updated Oct 24, 2021 | 11:42 AM IST

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार देश से साझा किए प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरूआत में 100 करोड़ वैक्सीनेशन डोज की उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य कर्मियों तथा देश की जनता की तारीफ की। पीएम ने  ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ को लेकर लोगों से अनुरोध किया कि वो इससे जुड़ी हर गतिविधि में जरूर भाग लें। जानिए पीेएम के संबोधन की मुख्य बातें-


 

Oct 24, 2021  |  11:39 AM (IST)
वोकल फॉर लोकल का आग्रह

अक्टूबर का पूरा महीना ही त्योहारों के रंगों में रंगा रहा है। आपको याद है न, खरीदारी मतलब ‘VOCAL FOR LOCAL।आप local खरीदेंगे तो आपका त्योहार भी रोशन होगा और किसी गरीब भाई-बहन, किसी कारीगर, किसी बुनकर के घर में भी रोशनी आएगी। मुझे पूरा भरोसा है जो मुहिम हम सबने मिलकर शुरू की है, इस बार त्योहारों में और भी मजबूत होगी। आप अपने यहाँ के जो local products खरीदें, उनके बारे में social media पर share भी करें। अपने साथ के लोगों को भी बताएं। अगले महीने हम फिर मिलेंगे, और फिर ऐसे ही ढ़ेर सारे विषयों पर बात करेंगे- पीएम मोदी

Oct 24, 2021  |  11:37 AM (IST)
पीएम ने किया कई कहानियों का जिक्र
पीएम ने किया कई कहानियों का जिक्र
Photo Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
पीएम ने किया कई कहानियों का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा- जहाँ सफाई है, वहाँ स्वास्थ्य है, जहाँ स्वास्थ्य है, वहाँ सामर्थ्य है। और जहाँ सामर्थ्य है, वहाँ समृद्धि है | इसलिए तो देश स्वच्छ भारत अभियान पर इतना जोर दे रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने राँची से सटे एक गाँव सपारोम नया सराय तथा छत्तीसगढ़ के देऊर गाँव की महिलाओं की कहानी भी बताई।
Oct 24, 2021  |  11:30 AM (IST)
पीएम मोदी ने ड्रोन टेक्नोलॉजी के लिए नई नीति का किया जिक्र

आज मैं ऐसे ही एक विषय की चर्चा आपसे करना चाहता हूँ, जो हमारे देश, विशेषकर हमारे युवाओं और छोटे-छोटे बच्चों तक की कल्पनाओं में छाया हुआ है | ये विषय है, Drone का, Drone Technology का। Drone का दायरा, उसकी ताकत, सिर्फ इतनी ही नहीं है।बहुत समय नहीं है जब हम देखेंगे कि Drone हमारी इन सब जरूरतों के लिए तैनात होंगे। इनमें से ज़्यादातर की तो शुरुआत भी हो चुकी है। साथियों, पहले इस Sector में इतने नियम, कानून और प्रतिबंध लगाकर रखे गए थे कि Drone की असली क्षमता का इस्तेमाल भी संभव नहीं था। जिस Technology को अवसर के तौर पर देखा जाना चाहिए था, उसे संकट के तौर पर देखा गया। साथियों, पहले इस Sector में इतने नियम, कानून और प्रतिबंध लगाकर रखे गए थे कि Drone की असली क्षमता का इस्तेमाल भी संभव नहीं था। जिस Technology को अवसर के तौर पर देखा जाना चाहिए था, उसे संकट के तौर पर देखा गया- पीएम मोदी

Oct 24, 2021  |  11:27 AM (IST)
पीएम मोदी ने किया महिला पुलिसकर्मियों से अनुरोध

मेरे प्यारे देशवासियो, अभी कुछ दिन पहले ही 21 अक्टूबर, को हमने पुलिस स्मृति दिवस मनाया है। पुलिस के जिन साथियों ने देश सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं, इस दिन हम उन्हें विशेष तौर पर याद करते हैं। परिवार के सहयोग और त्याग के बिना पुलिस जैसी कठिन सेवा बहुत मुश्किल है! पुलिस सेवा से जुड़ी एक और बात है जो मैं ‘मन की बात’ के श्रोताओं को बताना चाहता हूं। पहले ये धारणा बन गई थी कि सेना और पुलिस जैसी सेवा केवल पुरुषों के लिए ही होती है। लेकिन आज ऐसा नहीं है। मैं महिला पुलिसकर्मियों से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे स्कूलों के खुलने के बाद अपने क्षेत्रों के स्कूलों में Visit करें, वहां बच्चियों से बात करें। मुझे विश्वास है कि इस बातचीत से हमारी नई पीढ़ी को एक नई दिशा मिलेगी। मैं आशा करता हूं कि आगे और भी ज्यादा संख्या में महिलाएं पुलिस सेवा में शामिल होंगी, हमारे देश की New Age Policing को Lead करेंगी- पीएम मोदी

Oct 24, 2021  |  11:25 AM (IST)
पीएम ने सुनाया अटल बिहारी बाजपेयी का भाषण
साथियो, सयुंक्त राष्ट्र के बारे में बात करते हुए आज मुझे अटल जी के शब्द भी याद आ रहे हैं | 1977 में उन्होंने सयुंक्त राष्ट्र को हिंदी में संबोधित कर इतिहास रच दिया था | आज मैं ‘मन की बात’ के श्रोताओं को, अटल जी के उस संबोधन का एक अंश सुनाना चाहता हूँ। साथियों, अटल जी की ये बातें हमें आज भी दिशा दिखाती हैं | इस धरती को एक बेहतर और सुरक्षित Planet बनाने में भारत का योगदान, विश्व भर के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है- पीएम मोदी
Oct 24, 2021  |  11:24 AM (IST)
भारत ने सदैव विश्व शांत के लिए किया काम
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने सदैव विश्व शांति के लिए काम किया है। हमें इस बात का गर्व है कि भारत 1950 के दशक से लगातार सयुंक्त राष्ट्र शांति मिशन का हिस्सा रहा है। पीएम ने संस्कृत के श्लोक का किया जिक्र-
Oct 24, 2021  |  11:22 AM (IST)
‘सयुंक्त राष्ट्र दिवस’ का जिक्र कर किया भारत के योगदान को याद

मेरे प्यारे देशवासियो, आज 24 अक्टूबर, को UN Day यानि ‘सयुंक्त राष्ट्र दिवस’ मनाया जाता है। ये वो दिन है जब सयुंक्त राष्ट्र का गठन हुआ था, सयुंक्त राष्ट्र की स्थापना के समय से ही भारत इससे जुड़ रहा है। सयुंक्त राष्ट्र से जुड़ा एक अनोखा पहलू ये है कि सयुंक्त राष्ट्र का प्रभाव और उसकी शक्ति बढ़ाने में, भारत की नारी शक्ति ने, बड़ी भूमिका निभाई है। यही नहीं, 1953 में श्रीमती विजया लक्ष्मी पंडित, UN General Assembly की पहली महिला President भी बनी थीं। क्या आप जानते हैं कि श्रीमती हंसा मेहता वो Delegate थी जिनकी वजह से ये संभव हो पाया, उसी दौरान, एक अन्य Delegate श्रीमती लक्ष्मी मेनन ने Gender Equality के मुद्दे पर जोरदार तरीके से अपनी बात रखी थी- पीएम मोदी

Oct 24, 2021  |  11:20 AM (IST)
बिरसा मुंडा को किया याद

प्यारे देशवासियो, इस समय हम अमृत महोत्सव में देश के वीर बेटे-बेटियों को उन महान पुण्य आत्माओं को याद कर रहे हैं। अगले महीने, 15  नवम्बर को हमारे देश के ऐसे ही महापुरुष, वीर योद्धा, भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म-जयंती आने वाली है। उन्होंने हमें अपनी संस्कृति और जड़ों के प्रति गर्व करना सिखाया | विदेशी हुकूमत ने उन्हें कितनी धमकियाँ दीं, कितना दबाव बनाया, लेकिन उन्होनें आदिवासी संस्कृति को नहीं छोड़ा। भगवान बिरसा मुंडा ने जिस तरह अपनी संस्कृति, अपने जंगल, अपनी जमीन की रक्षा के लिय संघर्ष किया, वो धरती आबा ही कर सकते थे। भगवान बिरसा मुंडा को ‘धरती आबा’ भी कहा जाता है। क्या आप जानते हैं कि इसका अर्थ क्या होता है ? इसका अर्थ है धरती पिता। प्रकृति और पर्यावरण से अगर हमें प्रेम करना सीखना है, तो उसके लिए भी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा हमारी बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। उन्होंने विदेशी शासन की हर उस नीति का पुरजोर विरोध किया, जो पर्यावरण को नुकसान पहुचाने वाली थी- पीएम मोदी

Oct 24, 2021  |  11:14 AM (IST)
पीएम बोले- ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ से जुड़ी गतिविधि में जरूर हों शामिल

साथियो, 31 अक्तूबर को हम ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाते हैं | हम सभी का दायित्व है कि हम एकता का संदेश देने वाली किसी-ना-किसी गतिविधि से जरुर जुड़ें। यानी, पूरब से चलकर पश्चिम तक देश को जोड़ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी उरी से पठानकोट तक ऐसी ही Bike Rally निकालकर देश की एकता का संदेश दे रहे हैं। मैं इन सभी जवानों को salute करता हूँ। आपने देखा होगा, हाल ही में गुजरात पुलिस ने कच्छ के लखपत किले से Statue of Unity तक Bike Rally निकाली है। त्रिपुरा पुलिस के जवान तो एकता दिवस मनाने के लिए त्रिपुरा से Statue of Unity तक Bike Rally कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के ही कुपवाड़ा जिले की कई बहनों के बारे में भी मुझे पता चला है | ये बहनें कश्मीर में सेना और सरकारी दफ्तरों के लिए तिरंगा सिलने का काम कर रही हैं | ये काम देशभक्ति की भावना से भरा हुआ है | मैं इन बहनों के जज़्बे की सराहना करता हूँ। आपको भी, भारत की एकता के लिए, भारत की श्रेष्ठता के लिए कुछ-न-कुछ जरुर करना चाहिए। देखिएगा, आपके मन को कितनी संतुष्टि मिलती है- पीएम मोदी

Oct 24, 2021  |  11:11 AM (IST)
पीएम मोदी और पूनम नौटियाल जी का संवाद
पीएम नरेन्द्र मोदी और पूनम नौटियाल जी का संवाद -
Oct 24, 2021  |  11:09 AM (IST)
पीएम मोदी ने की बागेश्वर की पूनम नौटियाल से बात

हमारे स्वास्थ्य-कर्मियों ने अपने अथक परिश्रम और संकल्प से एक नई मिसाल पेश की, उन्होंने Innovation के साथ अपने दृढ़ निश्चय से मानवता की सेवा का एक नया मानदंड स्थापित किया। हमारे स्वास्थ्य-कर्मियों ने अपने अथक परिश्रम और संकल्प से एक नई मिसाल पेश की, उन्होंने Innovation के साथ अपने दृढ़ निश्चय से मानवता की सेवा का एक नया मानदंड स्थापित किया। वैसे ही, हिमाचल ने भी ऐसी कठिनाइयों में शत-प्रतिशत dose का काम कर लिया है। हमने कई बार अख़बारों में पढ़ा है, बाहर भी सुना है इस काम को करने के लिए हमारे इन लोगों ने कितनी मेहनत की है, एक से बढ़कर एक अनेक प्रेरक उदाहरण हमारे सामने हैं।मैं आज ‘मन की बात’ के श्रोताओं को उत्तराखंड के बागेश्वर के एक ऐसी ही एक Healthcare Worker पूनम नौटियाल जी से मिलवाना चाहता हूँ। साथियो, ये बागेश्वर उत्तराखंड की उस धरती से है जिस उत्तराखंड ने शत-प्रतिशत पहला dose लगाने का काम पूरा कर दिया है | उत्तराखंड सरकार भी इसके लिए अभिनन्दन की अधिकारी है, क्योंकि, बहुत दुर्गम क्षेत्र है, कठिन क्षेत्र है। मुझे बताया गया है कि पूनम जी ने अपने क्षेत्र के लोगों के vaccination के लिए दिन-रात मेहनत की है- पीएम मोदी

Oct 24, 2021  |  11:04 AM (IST)
पीएम मोदी बोले- पने देश के लोगों की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हूँ

मेरे प्यारे देशवासियो, आप सभी को नमस्कार, कोटि-कोटि नमस्कार। और मैं कोटि-कोटि नमस्कार इसलिए भी कह रहा हूँ कि 100 करोड़ vaccine dose के बाद आज देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है। हमारे vaccine कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है, सबके प्रयास के मंत्र की शक्ति को दिखाती है। साथियो, 100 करोड़ vaccine dose का आंकड़ा बहुत बड़ा जरुर है, लेकिन इससे लाखों छोटी-छोटी प्रेरक और गर्व से भर देने वाली अनेक अनुभव, अनेक उदाहरण जुड़े हुए हैं। मुझे ये  दृढ़ विश्वास इसलिए था, क्योंकि मैं अपने देश, अपने देश के लोगों की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हूँ। मैं जानता था कि हमारे Healthcare Workers देशवासियों के टीकाकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे- पीएम मोदी

Oct 24, 2021  |  10:56 AM (IST)
इन प्लेफॉर्म्स पर सुन सकते हैं मन की बात
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर किया जा रहा है। आप इसे हमारे यूट्यूब चैनल के अलावा टाइम्स नाउ नवभारत चैनल पर भी लाइव सुन सकते हैं। इसके अलावा कार्यक्रम नमो एप तथा विभिन्न सरकारी चैनलों पर भी सुना जा सकता है।
Oct 24, 2021  |  10:50 AM (IST)
पीएम मोदी ने लोगों से मांगे थे सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के लिए ट्वीट कर लोगों से विचार साझा करने के लिए कहा था। पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए लोगों को संबोधित करते हैं. हालांकि, इस बार महीने के आखिरी दूसरे रविवार को कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है।

Oct 24, 2021  |  10:42 AM (IST)
पीएम के संबोधन पर देश की नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के संबोधन पर सभी देशवासियों की नजर टिकी है। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी इस दौरान कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की ऐतिहासिक उपलब्धि का जिक्र कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी एक बार कोरोना वायरस को लेकर लोगों को आगाह कर सकते हैं।