नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बार फिर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार द्वारा वहन करने की बात कही तो 21 जून से सभी भारतीयों के नि:शुल्क टीकाकरण का भी ऐलान किया। साथ ही उन्होंने गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक बढ़ाने की घोषणा की। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन को 'सुरक्षा कवच' करार देते हुए उन्होंने मास्क पहनने और दो गज की दूरी जैसे नियमों का पालन करने पर भी जोर दिया। जानें पीएम मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें :