मुंबई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को महाराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने बेरोजगारी और किसानों की हालत पर सरकार को घेरा। रैली में राहुल गांधी ने चंद्रयान मिशन का जिक्र कर सरकार पर हमला किया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि जब युवा रोजगार मांगते हैं, तो सरकार उन्हें चांद देखने को कहती है। सरकार युवाओं से कहती है, 'बेटा चांद देखो, हिंदुस्तान ने रॉकेट भेजा है।' राहुल ने कहा, 'अच्छा है, इसरो को कांग्रेस ने बनाया था। रॉकेट 2 दिन में नहीं गया। सालों लगे हैं, उसका फायदा जरूर मोदी जी उठा रहे हैं। लेकिन चांद पर रॉकेट भेजने से हिंदुस्तान के युवा के पेट में भोजन नहीं जाएगा। सरकार अनुच्छेद 370, चांद की बात करती है लेकिन देश की समस्याओं पर चुप है।'
राहुल ने मीडिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'किसानों के संकट, नौकरियों की कमी पर मीडिया चुप है। मीडिया, मोदी, शाह का काम मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना है। नोटबंदी, जीएसटी का उद्देश्य गरीबों की जेबों से पैसा निकाल कर अमीरों को देना था।'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'महाराष्ट्र में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। मगर देश के 10-15 उद्योगपतियों के 5.5 लाख करोड़ रुपए इस सरकार ने माफ कर दिए हैं। कर्ज न चुकाने पर किसान को जेल हो जाती है, मगर इन उद्योगपतियों के लिए बैंक के दरवाजे खोल दिए जाते। नोटबंदी के बाद आधी रात को जीएसटी का नंबर आया। जीएसटी ने पूरे देश में उद्योग-धंधे चौपट कर दिए; छोटे बिजनेस का सत्यानाश कर दिया। लाखों युवा बेरोजगार कर दिए गए। आज हिंदुस्तान में 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है; 2000 कारखाने यहां बंद हुए हैं; ऑटोमोबाइल सेक्टर बर्बाद हो गया; सारे उद्योग चौपट हैं, मगर मोदीजी इसके बारे में एक शब्द नहीं बोलेंगे।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।