पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान विकराल रूप ले चुका है। इस दौरान लगभग 190 किलोमीटी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कई जगह पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, जिसमें तीन लोगों की अब तक जान जा चुकी है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में करीब 6.58 लाख लोगों को पहले ही तटवर्ती इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तूफान की भयावहता को समझते हुए दोनों राज्यों में NDRF की टीमों को तैनात किया गया है।