गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। बापू का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। महात्मा गांधी के जन्मदिन को हर वर्ष गांधी जयंती के साथ पूरे दुनिया में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनकी स्वतंत्रता आंदोलन में प्रमुख भूमिका थी। गांधी जी ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए कई बड़े आंदोलन और मार्च निकाले और देश को आजाद कराकर ही रहे। बापू ने देश को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया।