नई दिल्ली: पंजाब के गुरदासपुर में एक व्यक्ति पर कथित तौर पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। उस प्रवासी मजदूर को सोमवार की तड़के कथित तौर पर 10 आवारा कुत्तों ने मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, सोमवार तड़के करीब तीन बजे वह घर लौट रहा था तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। घटना गुरदासपुर के गीता भवन इलाके की है जब मजदूर काम पर जा रहा था। पूरी घटना इलाके के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जब वह व्यक्ति अपने घर से बाहर निकला तो आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। कथित तौर पर कुत्तों ने आदमी के शरीर को कुतरना जारी रखा और वह कुत्तों से बचने के लिए एक गली में छिप गया। वह आदमी सुबह छह बजे तक दर्द से कराहता रहा। इसी दौरान रवि कुमार नाम के एक शख्स ने उसे देखा। कुमार ने पुलिस को फोन किया और करीब 7 बजे घायल मजदूर को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान युवक ने अंतिम सांस ली।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।