Tunnel Collapsed In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर से एक दर्दनाक खबर आ रही है। जम्मू कश्मीर के रामबन में निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा गिर गया जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है। हादसा देर रात का है और बताया जा रहा है कि सुरंग का हिस्सा गिरने की वजह से वहां पर काम करने वाले 10 मजदूर फंस गए हैं जबकि चार लोग अब तक घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सुरंग के अंदर फंसे लोग सुरंग के ऑडिट का काम करने वाली कंपनी के लोग हैं। अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल से घटनास्थल के लिए कई एंबुलेंस भेजी गई हैं। जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि मलबे में 10 मजदूर फंसे हैं।
1) जादव रॉय -23 पश्चिम बंगाल,
2) गौतम रॉय -22 पश्चिम बंगाल,
3) सुधीर रॉय -31 पश्चिम बंगाल,
4) दीपक रॉय -33 पश्चिम बंगाल,
5) परिमल रॉय -38 पश्चिम बंगाल,
6) शिव चौहान -26 असम,
7) नवाज चौधरी -26 नेपाल,
8)कुशी राम-25 नेपाल,
9) मुजफ्फर -38 जम्मू-कश्मीर,
10) इसरत -30 जम्मू-कश्मीर,
1) विष्णु गोला -33 झारखंड,
2) अमीन -26 जम्मू-कश्मीर।
टनल गिरने का यह हादसा रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर हुआ जहां सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा था। रामबन के उपायुक्त ने शुक्रवार को बताया कि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। उपायुक्त ने कहा, 'रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला में एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। छह से सात लोगों के फंसे होने की आशंका है, एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। बचाव अभियान जारी है।'
गुरुवार रात एक ऑडिट के दौरान सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस और सेना द्वारा तुरंत एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया था। घायल अवस्था में चार लोगों को बचा लिया गया जबकि 6-7 लोग अभी भी सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। सुरंग के सामने खड़े बुलडोजर और ट्रकों सहित कई मशीनों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। रामबन के उपायुक्त मस्सारतुल इस्लाम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित शर्मा मौके पर हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।