नई दिल्ली: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की महिला ने आरोप लगाया है कि उसे 10 मिनट के अंतराल में टीके की दो खुराक दी गई हैं। उसकी बांह पर दो एंड्री पॉइंट भी देखे जा सकते हैं। महिला ने वैक्सीन सेंटर और स्टाफ को जिम्मेदार ठहराते हुए ये निशान दिखाए। हालांकि 62 साल की ये महिला ठीक है। डॉक्टर दावा कर रहे हैं कि उनके पास केवल 50 खुराकें थीं, और यह संभावना नहीं है कि किसी को अतिरिक्त टीका शॉट मिल सकता है। ये बेहद लापरवाही का मामला हैं। एक तो पहले से ही टीकों की कमी है, और इस प्रकार की लापरवाही नागरिकों को ही नुकसान पहुंचाने वाली है।
देश में अभी दो वैक्सीन दी जा रही हैं। कोवैक्सीन की दोनों डोज के बीच 28 दिन का अंतराल होना चाहिए, जबकि कोविशील्ड की दोनों खुराकों के बीच 12-16 सप्ताह का अंतराल होना चाहिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।