Delhi: जम्मू-कश्मीर में हो रही सीरियल टारगेट किलिंग को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने राजधानी दिल्ली में जन आक्रोश रैली के जरिए प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अरविद केजरीवाल ने कहा कि कश्मीर में फिर के 1990 का दौर आ गया है और बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। केजरीवाल ने कहा कि कश्मीर में जो हो रहा उसका हमें दुख है और चिंता भी है।
इस प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह सहित कई नेता शामिल हुए। केजरीवाल ने इस दौरान केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कश्मीर नहीं संभलने के साथ ही गंदी राजनीति करने का भी आरोप लगाया। कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग के मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार से कश्मीर पर एक्शन प्लान और कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सहित 4 मांग की।
1. भाजपा अपना एक्शन प्लान देश के सामने रखे
2. बॉन्ड कैंसिल किया जाय
3. कश्मीरी पंडितों कि मांग मानी जाय
4. सुरक्षा प्रदान किया जाय
एक मई से अब तक जम्मू कश्मीर में आठ टारगेट किलिंग, एक नजर
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कश्मीर अब एक्शन मांगता है भारत और कश्मीरी एक्शन मांगता है योजना क्या है आपके पास वह बताओ उच्च स्तरीय मीटिंग बहुत हुआ अब एक्शन होना चाहिए।आज इतने कत्ले आम के बावजूद मीटिंग कर रही है , बीजेपी कश्मीर के अंदर फ़ेल हो चुकी है। भाजपा की जब जब सरकार आती है तब तब कश्मीर वाले पलायन को मजबूर हो जाती है। भाजपा से सरकार नहीं संभाल रही है। कृपया गन्दी पॉलिटिक्स मत करो। इसी मंच से पाकिस्तान को भी मैं ललकरता हूँ कि ऐसी छिछोरी हरकतें मत करो कश्मीर हमारा है। एक डो दिन मे अमित शाह से टाइम मांगूगा सरकार का प्लान जानने के लिए।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।