मध्य प्रदेश के धार में बड़े हादसे में 13 की मौत हो गई जबकि 15 को बचा लिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बस महाराष्ट्र की थी। बस पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस नदी में जा गिरी। धार जिले के खलघाट पुल जो कि पुराना पुल बताया जा रहा है उस पर से यात्री बस नर्मदा नदी में गिर गई है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के लगातार संपर्क में वो हैं। यही नहीं महाराष्ट्र से एक प्रतिनिधि को मौके पर भेजा गया है।
सीएम शिवराज सिंह ने डीएम को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धार- खरगौन के डीएम से बात कर घायलों को तत्काल मदद करने के निर्देश दिए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पानी में बहाव तेज होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस खलघाट में नर्मदा पर बने पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित हुई और रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन (आगरा-मुंबई रोड) का यह पुल धार और खरगोन जिले की सीमा पर स्थित है।अधिकारियों ने बताया कि बस हादसे की सूचना मिलते ही इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।