Alwar Shiv Mandir: राजस्थान के अलवर में मंदिर पर बुलडोजर चलाने का मामला सामने आया है जहां अलवर में शिव मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया। इस मामले को लेकर बीजेपी ने गहलोत की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा है कि विकास के नाम पर अलवर में शिव मंदिर तोड़ रहे हैं गहलोत..जिस मंदिर को तोड़ा गया है वो 300 साल पुराना मंदिर बताया जा रहा है। BJP ने Rajasthan में Congress सरकार पर आरोप लगाते हुए खहा - 'Karauli और Jahangirpuri पर आँसू बहाने वाली congress हिंदुओ की आस्था को ठेस पहुंचाने से पीछे नहीं हटेगी साथ ही कहा, ये ही Congress पार्टी का सेकुलरिज्म है'
शिकायतकर्ता ने कहा, 'राजगढ़ में 17 अप्रैल को एक साजिश के तहत हिंदू धर्म की आस्था के प्रतीक ढ़ाई सौ- तीन सौ साल पुराने तीन मंदिरों को ध्वस्त कर दिया गया। उनकी बेकद्री कर दी, हमारे भगवानों की मूर्तियों को खंडित कर दिया, गुंबदों को नीचे गिरा दिया गया। जूतों से, चप्पलों से शिवालय में चढ़ गए। हमारी धार्मिक भावनाओं को ढेस पहुंचाकर दंगे भड़काने की साजिश की है। इस साजिश के अंदर नगरपालिका के ईओ बनवारी लाल मीणा, एसडीएम केशव मीणा तथा यहां के विधायक जौहरी लाल मीणा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। '
Rajasthan: रामदरबार पर चला गहलोत सरकार का बुलडोजर, वीडियो वायरल हुआ तो मचा सियासी बवाल
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गहलोत सरकार ने सुजानगढ़ स्थित रामदरबार पर बुलडोजर चला दिया था जिसका वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया। बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर गहलोत सरकार पर तीखा हमला करते हुए विधानसभा में तक मुद्दा उठाया जिसके बाद सरकार बैकफुट पर आ गई। बाद प्रवेश द्वार की नींव भरकर पुनः राम दरबार स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इससे पहले रामदरबार के गेट को रात के अंधरे में धराशाई कर दिया गया था। पीडब्ल्यूडी ने जेसीबी से रामदरबार के गेट को ध्वस्त कर दिया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।