महंत नरेंद्र गिरी की वसीयत सामने आई है। नरेंद्र गिरी ने 4 पेज की वसीयत लिखी थी। वसीयत पर 4 सितंबर 2021 के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने अपनी वसीयत में स्वामी बलबीर गिरी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। उन्होंने लिखा है कि सभी लोगों से मशविरा करके वसीयत बनाई गई है।
वहीं महंत नरेंद्र गिरी की कथित आत्महत्या के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी अपने श्रीमठ बाघंबरी गद्दी में अपने कमरे में मृत पाए गए थे। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने कथित तौर पर फांसी लगाई थी। इस मामले की जांच के लिए पहले एसआईटी का गठन किया गया, लेकिन इसके अगले ही दिन प्रदेश सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।