New Excise Policy: BJP का पलटवार, पात्रा बोले- विजिलेंस जांच से घबराए सिसोदिया, केजरीवाल को लगता है जनता मूर्ख है

देश
किशोर जोशी
Updated Aug 06, 2022 | 15:18 IST

मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है और कहा कि LG ने संविधान के मुताबिक फैसला लिया। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि विजिलेंस की जांच के बाद सिसोदिया घबराए हुए हैं।

BJP counter attack on AAP Patra says Sisodia afraid of Vigilance investigation Kejriwal thinks people are fools
New Ecxise Policy पर BJP का AAP पर हमला  
मुख्य बातें
  • New Ecxise Policy पर BJP का AAP पर हमला
  • Sambit Patra बोले- मनीष सिसोदिया ने झूठ बोला है
  • कोरोना काल में मनीष सिसोदिया ने शराब कंपनियों का 144 करोड़ माफ किया- बीजेपी

Delhi New Excise Policy : नई शराब नीति को लेकर BJP का AAP पर हमला जारी है, BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस में Sambit Patra बोले - 'Delhi के मास्टर प्लान में शराब की दुकानों की अनुमति नहीं थी साथ ही साथ कहा कि Sisodia का LG पर लगाया गया आरोप की उन्हींने संविधान के विरोध में फैसला लिया है ये गलत है, LG ने संविधान के मुताबिक ही फैसला लिया है'  

बीजेपी का हमला

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति में बहुत गड़बड़ियां करी हैं। मनीष सिसोदिया ये बताएं कि नवंबर से ले आज तक वो शांत क्यो थे, अब तक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करके खुलासा क्यो नहीं किया। शराब कंपनियों के 144 करोड़ रुपयों को मनीष सिसोदिया ने बिना किसी की permission के माफ करने का काम किया।  सिसोदिया CBI के डर से अपने भ्रष्टाचार का ठीकरा LG पर डाल रहे हैं।'

शराब माफिया को पहुंचाया फायदा

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, 'केजरीवाल सरकार ने शराब माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए 21 ड्राई डे को 3 कर दिया। शराब माफिया के साथ मिलकर केजरीवाल सरकार ने हजारों-करोड़ का घोटाला किया है। सिसोदिया ये बताएं कि वो नवंबर से लेकर आजतक चुप क्यों थे? भाजपा शुरू से ही नई शराब नीति का विरोध करती आई है। आज केजरीवाल सरकार का भांडा फूट चुका है। ये दिल्ली की जनता की जीत है।'

New Excise Policy: Manish Sisodia बोले- LG के फैसले से सरकार और दुकानों को हुआ नुकसान, होनी चाहिए CBI जांच

किया उल्लंघन

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी नेता रामबीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, 'उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा के अंदर स्वीकार किया है कि दिल्ली में 100 नगर निगम वार्ड्स ऐसे हैं जहां शराब के ठेके नहीं खोले जा सकते लेकिन इन्होंने शराब के ठेकेदारों से मोटी रकम लेकर मास्टर प्लान का उल्लंघन कर शराब के ठेके खोले हैं। अब इसकी जांच सीबीआई करेगी। मास्टर प्लान के मुताबिक़ शराब के ठेके allow नहीं है mixed land use में, तो सिसोदिया जी आपने allow कैसे कर दिए?'

सिसोदिया का आरोप

इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति को लेकर एलजी पर बड़ा हमला बोला। मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि नई नीति लागू होने से 48 घंटे पहले एलजी ने फैसला बदल दिया जिसकी वजह से न सिर्फ सरकार को बल्कि उन वेंडर्स को भी करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है जिनकी नई पाॉलिसी के तहत दुकानें खुलनी थी। मनीष सिसोदिया के मुताबिक नई नीति में अनधिकृत कॉलोनियों में दुकानें खुलनी थी और इसकी मंजूरी भी एलजी ने दी थी लेकिन अंतिम समय में एलजी ने ये फैसला बदल दिया। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि अंतिम समय में एलजी के फैसला बदलाने से कुछ खास वेंडर्स को भी फायदा पहुंचाया गया है।

Delhi Liquor Policy: नई शराब नीति में नहीं हुआ कोई भ्रष्टाचार, हमें ED व CBI के नाम से डराया जा रहा है- सिसोदिया

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर