BJP Massive Sting Operation on Aam Aadmi Party: दिल्ली के शराब घोटाले में BJP ने सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर बड़े और गंभीर आरोप लगाए हैं। BJP ने एक स्टिंग ऑपरेशन जारी किया जो घोटाले के आरोपी नंबर 13 यानी कुलविंदर मारवाह का है। इस स्टिंग के आधार पर BJP ने आरोप लगाया कि नई शराब नीति में मनीष सिसोदिया ने मोटा माल कमाया है। संबित पात्रा ने कहा कि AAP अब कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी बन गई है... और केजरीवाल, सिसोदिया ने कमीशन का पैसा लिया। संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि नई शराब नीति में सिसोदिया ने कारोबारियों को ये कहा कि जो मर्जी करो, लेकिन उन्हें फिक्स कमीशन दो।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'आज इस प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जो हम दिखाने वाले हैं, उसमें स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है। अरविंद केजरीवाल जी जब मुख्यमंत्री बने थें तब उन्होंने कहा था कि देखो जी अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना, उसकी रिकॉडिंग कर लेना और हमें भेज देना, हम सच दिखा देंगे। नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी उसका आज खुलासा हुआ है।पहली बात ये है कि 80% का जो लाभ है वो दिल्ली की जनता की जेब से निकाल कर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दलाली के माध्यम से अपनी जेब में डाला।'
संबित पात्रा ने कहा, 'दूसरी बात ये है कि उन्होंने अपना कमीशन रख लिया और उसके बाद दिल्ली की जनता के साथ जो करना है करो, ये छूट ठेकेदारों को, अपने मित्रों को केजरीवाल और सिसोदिया ने दिया। तीसरी बात ये है कि ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बुला-बुला कर ठेके दिए गए। चौथी बड़ी बात ये है कि पूरे मामले में व्हाइट मनी को ब्लैक मनी में कनवर्ट करके केजरीवाल और सिसोदिया जी तक पैसा पहुंचाया जाता था।'
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा,' केजरीवाल सरकार से जितने सवाल हम करते थे, उन सभी सवालों के जवाब इन स्टिंग ऑपरेशन ने दे दिया है। आज ये भी स्पष्ट हो गया कि जो रेवेन्यू दिल्ली सरकार को आता था वो क्यों शराब व्यापारियों को दिया जाता था, क्योंकि वो भ्रष्टाचार में घुमकर इनके पास जाना होता था।'
53 एमएलए फिजिकली 8 वर्चुअली मौजूद, 'आप' का एक बार फिर दावा, ऑपरेशन लोटस फेल
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।