'मोदी मर जा तू'; किसान आंदोलन में PM के लिए लगे आपत्तिजनक नारे, सामने आया VIDEO

देश
Updated Dec 13, 2020 | 21:26 IST | टाइम्स नाउ ब्यूरो

बीजेपी आईडी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान कुछ महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा रही हैं।

slogans
महिलाओं ने लगाए नारे 

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, आंदोलन के बीच में से कई बार इस तरह की तस्वीरें सामने आती हैं जो सवाल उठाती हैं। इसी क्रम में एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि कुछ महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद आपत्तिजनक नारे लगा रही हैं। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। 

वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'किसानों के प्रदर्शन के दौरान शर्मनाक व्यवहार, महिलाएं नारे लगा रही हैं- मोदी मर जा तू!' वीडियो राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर का बताया जा रहा है।

'किसान आंदोलन अब किसानों का नहीं रहा'

किसानों के प्रदर्शन को लेकर शनिवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आंदोलन अब किसानों का प्रदर्शन नहीं रह गया है क्योंकि इसमें वामपंथी और माओवादी तत्वों की घुसपैठ हो गयी है। गोयल ने फिक्की की वार्षिक बैठक में कहा, 'अब हमें लगता है कि तथाकथित किसान आंदोलन बमुश्किल ही किसानों का आंदोलन रह गया है। इसमें वामपंथी और माओवादी तत्वों की घुसपैठ हो गई है। जिसका नजारा हमने पिछले दो दिन में देखा जब राष्ट्रविरोधी कृत्यों के लिए जेलों में डाले गए लोगों की रिहाई की मांग उठी।' उन्होंने कहा कि किसानों के मंच से तथाकथित विद्वानों और कवियों को रिहा करने की मांगें साफ दर्शाती हैं कि कृषि सुधारों को पटरी से उतारने के प्रयास संभवत: कुछ ऐसे तत्वों के हाथ में हैं जो भारत के लिए अच्छे नहीं हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर