पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले वहां पिछले कई दिनों से राजनीतिक उठा-पटक जारी है। उत्तर प्रदेश की लड़ाई तो लगभग साफ-साफ दिख रही है, लेकिन पंजाब में कंफ्यूजन अभी बाकी है। पंजाब की राजनीति किस ओर जाएगी, इसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह का रोल सबसे अहम माना जा रहा है। कैप्टन ने नई पार्टी बनाने की घोषणा की है। अब सवाल है कि कैप्टन जब नई पार्टी बनाकर पंजाब के चुनाव में उतरेंगे तो किसका फायदा होगा और किसका नुकसान?
कैप्टन नई पार्टी बनाएंगे तो कौन-कौन उनके साथ जा सकता है? कैप्टन क्या बीजेपी से गंठबंधन करेंगे? इस मसले पर कैप्टन ने कहा, 'हमारे साथ काफी सारे लोग जुड़े हुए हैं। जब समय आएगा, हम पार्टी की घोषणा करेंगे, हम आपके साथ लिस्ट साझा करेंगे। हम सभी 117 सीटों पर लड़ेंगे। ये वादा मैं आपसे कर सकता हूं। हम सीट शेयरिंग करेंगे या हम अकेले लड़ेंगे वो बाद की बात है। हम लडे़ंगे और बहुत सारे कांग्रेसी हमारे साथ आएंगे। हम सही समय का इंतजार कर रहे हैं।'
कैप्टन के हालिया सियासी TIMELINE पर नजर डालें तो यह इस प्रकार है:
18 सितंबर : कैप्टन ने CM पद से इस्तीफा किया
19 सितंबर : पंजाब में भारी उथल-पुथल..चन्नी नए नेता चुने गए
20 सितंबर : कैप्टन की जगह चरणजीत सिंह चन्नी नए CM
26 सितंबर : पंजाब कैबिनेट एक्सपेंशन, सिद्धू नाराज
28 सितंबर : नवजोत सिंद सिद्धू का अध्यक्ष पद से इस्तीफा
28 सितंबर : इस्तीफा देकर सिद्धू ने चुप्पी लगाई, कैप्टन दिल्ली पहुंचे
29 सितंबर : कैप्टन अमरिंदर दिल्ली में अमित शाह से मिले
30 सितंबर : कैप्टन अमरिंदर दिल्ली में अजित डोवल से मिले
30 सितंबर : कैप्टन अमरिंदर दिल्ली से पंजाब लौटे, कांग्रेस में नहीं रहने का ऐलान
30 सितंबर : कैप्टन ने कहा सिद्धू जहां से लड़ेंगे उन्हें हराउंगा
19 अक्टूबर : कैप्टन ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया
27 अक्टूबर : कैप्टन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 117 सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान
कैप्टन अमरिंदर की नई पार्टी से पंजाब में कांग्रेस पर क्या असर होगा? क्या पंजाब में फिर कैप्टन का जादू चलेगा? कैप्टन की नई पार्टी से किसे फायदा मिलेगा? क्या कैप्टन की पार्टी बनेगी कांग्रेस की हर की वजह? TIMES NOW नवभारत ने इस मसले पर Independent Agency-Veto के साथ मिलकर एक Quick Survey किया है, जिसमें जनता से 10 सवाल पूछे गए। 12,884 लोगों ने इस सर्वे में हिस्सा लिया। लोगों से सवाल किए गए :
कैप्टन अमरिंदर की नई पार्टी बनाने से पंजाब में कांग्रेस पर क्या असर?
आने वाले चुनाव में पंजाब की राजनीति में कैप्टन अमरिंदर को कैसे आंकते हैं?
कैप्टन की नई पार्टी से अगामी चुनाव में पंजाब में क्या समीकरण बन सकता है?
कैप्टन की नई पार्टी का बड़ा फर्क पंजाब के किस हिस्से में दिख सकता है?
कैप्टन अमरिंदर की नई पार्टी का बेस वोट बैंक अगामी चुनाव में क्या हो सकता है?
पंजाब में CM पद का सबसे बेहतर-भरोसेमंद चेहरा आज की तारीख में कौन?
क्या कैप्टन अमरिंदर पंजाब की राजनीति में अगामी चुनाव में बहुत ताकतवर बनकर उभरेंगे?
कैप्टन अमरिंदर पर सिद्धू के बार-बार पर्सनल अटैक का पंजाब चुनाव पर क्या असर पड़ेगा?
कैप्टन अमरिंदर पंजाब में नया विकल्प क्यों बन सकते हैं?
कैप्टन अमरिंदर की नई पार्टी से पंजाब में किसे फायदा होगा?
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।