मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी जांच तेज कर दी है। अपनी जांच के चौथे दिन मामले में प्रमुख आरोपी एवं संदिग्ध रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने की तैयारी कर ली है। जांच एजेंसी ने रिया से पूछताछ करने के लिए 24 सवालों की एक सूची तैयार की है और उसकी यह सूची टाइम्स नाउ के हाथ लगी है। इन सवालों का जवाब रिया चक्रवर्ती को देना होगा। अब तक जांच एजेंसी सुशांत के करीबी सिद्धार्थ पिठानी से दो बार, नीरज से तीन बार और दीपेश सावंत से दो बार पूछताछ कर चुकी है लेकिन अभी उसने मामले की प्रमुख संदिग्ध एवं आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ नहीं की है। समझा जाता है कि सीबीआई इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रखना चाहती है।
रिया से आज हो सकती है पूछताछ
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज करने के लिए सोमवार को तलब कर सकती है। यही नहीं, जांच एजेंसी पिठानी और कुक नीरज से फिर से पूछताछ कर सकती है। कोर्ट के आदेश के बाद जांच का जिम्मा अपने हाथ में ले चुकी सीबीआई की टीमें लगातार कदम उठा रही हैं। सीबीआई सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट में जाकर क्राइम सीन को रिक्रिएट कर चुकी है। फॉरेंसिक टीम ने फ्लैट की जांच की है और सुशांत सिंह के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ हो चुकी है।
रिया को देने होंगे इन सवालों के जवाब
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।