अब रिया चक्रवर्ती पर कसेगा CBI का शिकंजा, इन 24 सवालों के देने होंगे जवाब

CBI to question Rhea Chakraborty: सुशांत मौत मामले में सीबीआई सोमवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाली है। वह रिया से 24 सवाल पूछने जा रही है।

CBI to summon Rhea Chakraborty in Sushant case death case will ask 24 questions
सुशांत मौत मामले में रिया से पूछताछ करेगी सीबीआई।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने के लिए सीबीआई ने तैयार की 24 सवालों की सूची
  • सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को देने होंगे इन सवालों के जवाब
  • सुशांत केस में प्रमुख आरोपी एवं संदिग्ध हैं रिया चक्रवर्ती, आज हो सकती है पूछताछ

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी जांच तेज कर दी है। अपनी जांच के चौथे दिन मामले में प्रमुख आरोपी एवं संदिग्ध रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने की तैयारी कर ली है। जांच एजेंसी ने रिया से पूछताछ करने के लिए 24 सवालों की एक सूची तैयार की है और उसकी यह सूची टाइम्स नाउ के हाथ लगी है। इन सवालों का जवाब रिया चक्रवर्ती को देना होगा। अब तक जांच एजेंसी सुशांत के करीबी सिद्धार्थ पिठानी से दो बार, नीरज से तीन बार और दीपेश सावंत से दो बार पूछताछ कर चुकी है लेकिन अभी उसने मामले की प्रमुख संदिग्ध एवं आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ नहीं की है। समझा जाता है कि सीबीआई इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रखना चाहती है। 

रिया से आज हो सकती है पूछताछ
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज करने के लिए सोमवार को तलब कर सकती है। यही नहीं, जांच एजेंसी पिठानी और कुक नीरज से फिर से पूछताछ कर सकती है। कोर्ट के आदेश के बाद जांच का जिम्मा अपने हाथ में ले चुकी सीबीआई की टीमें लगातार कदम उठा रही हैं। सीबीआई सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट में जाकर क्राइम सीन को रिक्रिएट कर चुकी है। फॉरेंसिक टीम ने फ्लैट की जांच की है और सुशांत सिंह के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ हो चुकी है। 

रिया को देने होंगे इन सवालों के जवाब

  1. क्या आपने कोई सुशांत को दवा दे रही थीं? 
  2. क्या आपने सुशांत को किसी डॉक्टर को दिखाया था? 
  3. क्या यह सही है कि आपके पिता ने सुशांत को दवाएं दी थीं? 
  4. हिंदुजा अस्पताल में सुशांत को भर्ती क्यों कराया गया था? 
  5. क्या आपने सुशांत के परिवार को बताया था कि सुशांत की तबीयत ठीक नहीं है? 
  6. क्या आपने सुशांत सिंह के साथ कोई फिल्म साइन की थी?
  7. आपने सुशांत सिंह राजपूत के साथ कंपनी की शुरुआत क्यों की?
  8. क्या आपने सुशांत की तरफ से कोई पेशेवर निर्णय लिया?
  9. लॉकडाउन के दौरान आपके घर कौन आया था?
  10. आपका सुशांत सिंह के साथ ब्रेकअप क्यों हुआ?
  11. क्या आपकी सुशांत की बहन के साथ किसी तरह का विवाद था?
  12. किसने आपको बताया कि आपका सुशांत के साथ रिलेशन अच्छा नहीं चल रहा है? 
  13. आपको सुशांत की मौत के बारे में किसने बताया?
  14. सुशांत की मौत के बाद क्या आपने परिवार को संपर्क किया?
  15. सुशांत की मौत के बाद क्या आप बांद्रा स्थित उनके फ्लैट गई थीं?
  16. आप कूपर अस्पताल के मुर्दाघर क्यों गई थीं?
  17. मुंबई पुलिस ने आपसे कितनी बार पूछताछ की?
  18. आपने बांद्रा के डीसीपी से बातचीत क्यों की?
  19. आपको क्या लगता है कि सुशांत सिंह की मौत कैसे हुई?
  20. आप सिद्धार्थ पिठानी से कब मिलीं?
  21. आपने सुशांत के घर से कर्मचारियों को क्यों निकाला?
  22. क्या सुशांत की मौत के बाद आप पिठानी और मिरांडा के साथ संपर्क में थीं?
  23. यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था?
  24. सुशांत के अकाउंट से पैसे कहां गए?


    दरअसल, सुशांत के पिता ने रिया पर अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। सीबीआई इस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है। यह बात भी सामने आई है कि यूरोप दौरे के बाद सुशांत सिंह का इलाज हिंदुजा अस्पताल में चला था। अस्पताल से जुड़े सूत्रों का कथित रूप से कहना है कि सुशांत का यहां मानसिक परेशानी का इलाज चला था। रिपोर्टें यह भी हैं कि रिया के पिता सुशांत के लिए दवाएं मुहैया करा रहे थे। रिया के पिता सेना में डॉक्टर रह चुके हैं। सीबीआई ने मामले के आरोपियों पिठानी, नीरज और दीपेश को मुंबई में डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में रखा है। सूत्रों का कहना है कि दीपेश, नीरज और पिठानी से पूछताछ में जो विरोधाभासी सवाल उभरे हैं उन सवालों को जांच एजेंसी रिया चक्रवर्ती से पूछने जा रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर