नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में 2 पुलिसकर्मी एक शख्स की मास्क न पहनने पर बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं। जिस शख्स की पिटाई की गई वो एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर है। उसने कहा, 'मैं अस्पताल में मेरे पिता के लिए भोजन लेकर जा रहा था तब पुलिस ने मुझे पुलिस स्टेशन में आने के लिए कहा क्योंकि मेरा मास्क चेहरे पर से थोड़ा फिसल गया था। मैंने अनुरोध किया कि मैं बाद में रिपोर्ट कर सकता हूं लेकिन उन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया।'
इस पर इंदौर के एसपी आशुतोष बागरी ने कहा, 'जब उन दोनों सिपाहियों ने मास्क न पहनने के लिए इस आदमी को पुलिस स्टेशन ले जाने की कोशिश की, तो उसने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की। पुलिस की छवि खराब करने के लिए उस हिस्से को वीडियो में क्रॉप किया गया है। उन पुलिस वालों ने जो किया वह भी गलत था, उन्हें निलंबित कर दिया गया है। पूछताछ चल रही है।'
वहीं इस घटना पर भोपाल में भाजपा नेता राहुल कोठारी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उस व्यक्ति के खिलाफ कई मामले थे। वह मास्क न पहनने को लेकर अड़ा था, पुलिस केवल उसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी, वे उसकी पिटाई नहीं कर रहे थे।'
वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 पुलिसवाले उस शख्स को जमीन पर गिराकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा है। वो मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस से सवाल कर रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।