Gyanvapi Masjid survey report : ज्ञानवापी मस्जिद पर दूसरी सर्वे रिपोर्ट अदालत को सौंप दी गई है। इस सर्वे रिपोर्ट को कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने तैयार की है। इस दूसरे सर्वे रिपोर्ट में भी ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने की बात कही गई है। रिपोर्ट में मस्जिद के तहखाने की दीवारों एवं खंभों पर स्वास्तिक चिन्ह, त्रिशूल, हाथी के सूंड और पाने के पत्ते खुदे होने का जिक्र है। जाहिर है कि रिपोर्ट में शामिल ये सभी साक्ष्य हिंदू पक्ष के दावे को मजबूत करने वाले एवं उसे सही ठहराने वाले हैं। हाालंकि, इन साक्ष्यों पर अंतिम फैसला कोर्ट करेगा। सर्वे रिपोर्ट पेश करने के बाद कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ खास बातचीत की।
हमने तीन फ्लोर का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की है-विशाल सिंह
विशाल सिंह ने कहा कि मस्जिद के भीतर जो वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी हुई है उसे हम लोगों ने देखा नहीं है। वह सील बंद है। कोर्ट कमिश्नर ने कहा कि हमने रिपोर्ट को सील बंद कर कोर्ट में दाखिल कर दी है। मस्जिद परिसर में जो-जो चीजें देखी गई हैं, उन्हें रिपोर्ट में शामिल किया गया है। दोनों पक्षों की आपत्तियों को इसमें जगह दी गई है। दो रात बैठकर हमने रिपोर्ट बनाई है। हमने तीन फ्लोर का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट तैयार करने में काफी समय लगा। कोर्ट कमिश्नर ने कहा कि अजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट को भी अदालत संज्ञान में ले सकती है। वहीं कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार तक वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पर रोक लगाई है। शीर्ष अदालत के निर्देश के अनुसार हम लोग आगे की कार्रवाई करेंगे।
क्या कहती है विशाल सिंह की सर्वे रिपोर्ट
ज्ञानवापी मस्जिद का पहला सर्वे अजय मिश्र ने किया। उन्होंने अपनी सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में जमा की है। मिश्र ने भी अपनी रिपोर्ट में हिंदू मंदिर में पाए जाने वाले तमाम धार्मिक चिन्हों एवं मूर्तियों का उल्लेख किया है। इनकी वीडियोग्राफी की गई है। मिश्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मस्जिद में शिलापट्ट मिले हैं और शिलापट्ट पर शेषनाग, नागफन, कमल की आकृति है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।