अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो आर्टिकल 370 को निरस्त करने के फैसले पर करेंगे पुनर्विचार: दिग्विजय सिंह

देश
किशोर जोशी
Updated Jun 12, 2021 | 11:45 IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस चैट के दौरान कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया जाएगा।

Digvijaya Singh tells Pakistani journalist that if Congress comes to power, Will consider revoking Article 370 in J&K
आर्टिकल 370 पर दिग्गी का बयान हुआ लीक, कांग्रेस पर बरसी BJP 
मुख्य बातें
  • आर्टिकल 370 पर दिग्गी का बयान हुआ लीक, कांग्रेस पर बरसी BJP
  • क्लबहाउस चैट के दौरान पत्रकार से बोले दिग्विजय- कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना गलत फैसला था
  • बीजेपी नेता और सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने जारी किया आडियो

नई दिल्ली: एक क्लब हाउस चैट के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार के साथ बातचीत में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कथित तौर पर कहा है कि अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है, तो वह जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेगी। कथित चैट को भाजपा नेता और बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर जारी किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'क्लब हाउस चैट में, राहुल गांधी के शीर्ष सहयोगी दिग्विजय सिंह एक पाकिस्तानी पत्रकार से कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे। वाकई में? यही तो पाकिस्तान चाहता है...'

क्या कहा दिग्विजय सिंह

वायरल हो रही क्लबहाउस चैट में दिग्वजिय सिंह कहते हैं, 'जब उन्होंने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया तो वहां लोकतत्र नहीं था, वहां इंसानियत भी नहीं थी क्योंकि हर किसी को जेल के पीछे डाल दिया गया था। कश्मीरियत धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद है। एक मुस्लिम बहुल राज्य में एक हिंदू राजा था और दोनों एक साथ काम करते थे। कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को सरकारी सेवाओं में आरक्षण दिया गया था। अनुच्छेद 370 को रद्द करने और जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा कम करने का निर्णय अत्यंत दुखद निर्णय है और कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से इस मुद्दे पर फिर से विचार करना होगा।'

गिरिराज का वार

दिग्विजय सिंह के कथित वायरल चैट प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस का पहला प्यार पाकिस्तान है। दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का संदेश पाकिस्तान तक पहुंचाया है। कांग्रेस कश्मीर को हथियाने में पाकिस्तान की मदद करेगी।' आपको बता दें कि केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 6 अगस्त, 2019 को भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था जिसके बादर जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर