Rastrawad: धर्मांतरण का 'डायरेक्टर' गिरफ्तार, क्यों हाहाकार, भारत में धर्म का धंधा करने वाले और कितने कलीम ?

Kaleem Siddiqui Arrest: चैनल टाइम्स नाउ नवभारत ने चंद दिन पहले धर्मांतरण को लेकर एक बहुत बड़ा स्टिंग ऑपरेशन किया था इस स्टिंग ऑपरेशन का असर जारी है...

kaleem siddiqui
कलीम सिद्धीकी की गिरफ्तारी पर धर्म के नाम पर सियासत करने वाले परेशान हो गए 

आपके चैनल टाइम्स नाउ नवभारत ने स्टिंग ऑपरेशन में अबु बकर को बेनकाब किया था, बताया था कि कैसे अबु बकर धर्मातरण का जाल फैलाया है..अबु बकर ने इस स्टिंग ऑपेरशन में खुद कबूल किया था कि उसने कैसे लोगों का धर्मांतरण कराया

इस स्टिंग ऑपरेशन का असर ये हुआ कि उसी वक्त अबु बकर की गिरफ्तारी हो गई औऱ यूपी एटीएस ने धर्मांतरण करने वालों पर शिकंजा कस दिया, अब एटीएस ने मेरठ से मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है कलीम सिद्दीकी पर धर्मांतरण के साथ साथ विदेशों से करोड़ों रुपये की फंडिंग का आरोप भी है। 

कलीम सिद्धीकी की गिरफ्तारी पर धर्म के नाम पर सियासत करने वाले परेशान हो गए, पहले कलीम सिद्धीकी की गिरफ्तारी पर मेरठ में जमकर हंगामा हुआ, लोगों ने गिरफ्तारी का विरोध किया और फिर धर्मांतरण के डायरेक्टर की गिरफ्तारी पर सियासत तेज हो गई, आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह बेचैन हो गए और कलीम सिद्धीकी की गिरफ्तारी को सियासी रंग देने लग गए

आज के अहम सवाल ये हैं कि -

  • भारत में धर्म का धंधा करने वाले और कितने कलीम ?
  • धर्मांतरण का 'डायरेक्टर' गिरफ्तार, क्यों हाहाकार ?
  • ATS की कार्रवाई पर सियासत क्यों ?
  • धर्म का धंधा करने वालों के आए बुरे दिन ?
  • भारत में धर्मांतरण के कितने अड्डे ?

 देखिए इस अहम मुद्दे पर 'राष्ट्रवाद शो' अनंत त्यागी के साथ-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर