Aryan Khan Drug Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज जहाज पर ड्रग्स मिलने के मामले में क्लीन चिट दे दी है। ड्रग मामले में आर्यन खान का केस लड़ने वाले पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि मुझे खुशी है कि एनसीबी ने महसूस किया कि उनके पास आर्यन खान पर कोई मामला नहीं है, कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं है, न ही ड्रग्स का कोई सबूत है। एनसीबी ने आरोप पत्र दाखिल किया कि आर्यन खान आरोपी नहीं है। मुझे केवल इस बात का अफसोस है कि गिरफ्तारी जल्दबाजी में की गई।
इस मसले पर टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने भी उनसे बात की। इसमें रोहतगी ने कहा कि जब आर्यन को गिरफ्तार किया गया, तब एनसीबी के पास कोई सबूत नहीं था। उनके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला था। ये गिरफ्तारी बिल्कुल गलत थी। जल्दबाजी में ये गिरफ्तारी की गई। 25 दिन नाजायज इन्होंने जेल में काटे।
आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े पर होगी कार्रवाई, केंद्र ने दिए आदेश
एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत में 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिसमें आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था। आर्यन खान के अलावा अविन शाहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल के खिलाफ सबूतों के अभाव में आरोप पत्र नहीं दायर किया गया है। एक विशेष अदालत के समक्ष दायर सनसनीखेज मामले में एनसीबी की क्लीन चिट आर्यन, एविन साहू, गोपाल आनंद, समीर सहगल, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल को मिली है।
Aryan Khan को मिली क्लीन चिट, NCP ने पूछा- आर्यन को हुए आघात के लिए कौन जिम्मेदार है?
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।